13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार करेगी अब मखाना भंडारण की व्यवस्था, चायपत्ती की ढुलाई के लिए मिलेगी सब्सिडी

मंत्री ने कहा कि चाय उत्पादन के क्षेत्र में बिहार देश में पांचवें स्थान पर है. बिहार में चाय के लिए एक विशेष योजना बनायी जाये, जिससे इसका उत्पादन एवं उत्पादन क्षेत्र बढ़े. चाय उत्पादक किसानों को चायपत्ती ढोने के लिए अनुदान पर वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

पटना. कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में उद्यान निदेशालय की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री ने कहा कि चाय उत्पादन के क्षेत्र में बिहार देश में पांचवें स्थान पर है. बिहार में चाय के लिए एक विशेष योजना बनायी जाये, जिससे इसका उत्पादन एवं उत्पादन क्षेत्र बढ़े. चाय उत्पादक किसानों को चायपत्ती ढोने के लिए अनुदान पर वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

वैशाली में पान के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना होगी

चाय प्रसंस्करण इकाई को बढ़ावा देने के लिए अलग से इंडस्ट्रियल फीडर से विद्युत आपूर्ति करवाने की बात कही. ड्रैगन फ्रूट, अनानास, केला के उत्पादन पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही. पान उत्पादन व इसके विकास के लिए अलग से एक योजना बनाने का निर्देश दिया. वैशाली में पान के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना होगी. प्याज भंडारण के लिए भी योजना बनाने की बात कही.

मशरूम की मार्केटिंग के लिए बनेगी नीति

कृषि मंत्री ने कहा कि मशरूम में बिहार देश में प्रथम स्थान पर है. कृषि उत्पादक संगठन बनाकर इसकी मार्केटिंग के लिए स्पष्ट नीति बनायें. मखाना का उत्पादन और इसका उत्पादन क्षेत्र का विस्तार करें. किसानों को मजबूरी में मखाना की बिक्री न करनी पड़े, इसके लिए भंडारण की व्यवस्था हो. एम्स और पीएमसीएच के डॉक्टरों के साथ सेमिनार आयोजित करें, जिससे डॉक्टर मरीजों को मखाना के फायदे बता सकें.

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना

दरभंगा जिले में मखाना के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना होगी. फसल की मार्केटिंग के लिए हर माह सेमिनार व उत्सव का आयोजन करें. राजकीय नर्सरियों को पीपीपी मोड में विकसित करने का निर्देश दिया. कहा कि आलू का गुणवत्तापूर्ण बीज का पीपीपी मोड पर उत्पादन होगा. उद्यानिक फसलों के आच्छादन का आंकड़ा भी संग्रह करने का निर्देश दिया.

ये थे मौजूद

मौके पर कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, उद्यान निदेशक अभिषेक कुमार, संयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार, आप्त सचिव राजीव रंजन, अपर निदेशक (शष्य) धनंजय पति त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक (शष्य), पीपीएम संतोष कुमार उत्तम, संयुक्त निदेशक उद्यान राधारमण आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें