17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार अब बेचेगी फल-सब्जियां, जानिये पटना में क्या है रेटचार्ट

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत राज्य के पहले ‘उद्यानिक उत्पाद बिक्री केंद्र’ का लोकार्पण किया. साथ ही कृषि डायरी का विमोचन किया.

पटना. राजधानीवासियों को अब ताजा फल और सब्जियों के साथ उद्यानिकी उत्पाद जैसे आम, लीची, जामुन, अमरूद, पपीता, बेर, नीबू और केला सरीखे तमाम पौधे भी पंत भवन स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस काउंटर पर उपलब्ध होंगे.

उद्यान निदेशालय के मुख्यालय पंत भवन स्थित परिसर में शनिवार को उद्यानिक उत्पाद बिक्री केंद्र का कृषि विभाग की ओर से यह शुरू किया गया है. यहां बिहार राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणन द्वारा उत्पादित जैविक सब्जी की भी बिक्री की जायेगी.

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत राज्य के पहले ‘उद्यानिक उत्पाद बिक्री केंद्र’ का लोकार्पण किया. साथ ही कृषि डायरी का विमोचन किया.कृषि मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आउटलेट पर जैविक एवं उच्च गुणवत्ता वाले फल एवं सब्जी की बिक्री की जायेगी.

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस चंडी ( नालंदा) द्वारा उत्पादित उच्च गुणवत्तायुक्त लाल, पीला एवं हरा शिमला मिर्च, चेरी टमाटर, बीजरहित खीरा, लैटयूस, पीला व बैंगनी फूलगोभी, रेड पत्ता गोभी, ब्रोकली, मशरूम व हाइटेक नर्सरी में उत्पादित सब्जी पौधे की बिक्री की जायेगी. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, देसरी, वैशाली द्वारा पपीता, आम, लीची, जामुन, बेर, अमरूद, केला, स्ट्राबेरी आदि की बिक्री की जायेगी.

सरकार इस बिक्री केंद्र खोलने के लिए 50 से 75 प्रतिशत अनुदान भी देगी. प्रमाणित सब्जी की दर हरीरा शिमला मिर्च 100 रुपये प्रति किलो, कलर शिमला मिर्च 200 रुपये, आएस्टर मशरूम 120 रुपये प्रति किलो मिलेगा. ब्रोकली 35 व लेटुस 20 रुपये पीस. चेरी टमाटर के गुच्छे की दर 20 रुपये . बटन मशरूम 40 रुपये में 200 ग्राम, स्ट्राबेरी 125 रुपये प्रति पैकेट. देशी शहद 400, फूल गोभी 50, मटर 65 व बैंगन 40 रुपये प्रति किलो की दर तय की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें