कोरोना से निबटने को बिहार के सभी जिलों में कंट्रोल रूम चालू, टेलीमेडिसीन की सेवा भी बहाल

31 दिसंबर तक राज्य में 10 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. भारत सरकार द्वारा बिहार को सात करोड़ 34 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2021 9:41 AM

पटना . राज्य में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य के सभी जिलों में कंट्रोल रूम को चालू कर दिया गया है. कोरोना की स्थिति से निबटने के लिए अस्पतालों व बेड के साथ ऑक्सीजन की तैयारी की जा चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि 31 दिसंबर तक राज्य में 10 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. भारत सरकार द्वारा बिहार को सात करोड़ 34 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया था.

97% को पहला डोज जबकि 87% को दूसरा डोज टीका दे दिया है. उन्होंने बताया कि विदेशी यात्रियों के जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल दिल्ली के एनसीडीसी लैब में भेजा जा रहा है. जनवरी में पटना के आइजीआइएमएस में स्थापित जीनोम सिक्वसिें ग लैब में जांच शुरू हो जायेगी.

राज्य में टेलीमेडिसीन की सेवा बहाल है. इससे छह लाख 50 हजार को कंसल्टेंसी दी जा चुकी है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि केविड केयर सेंटर सहित सभी अस्पतालों को फंक्शनल बना दिया गया है.

अस्पतालों में ऑक्सीजन कमेटी को किया अलर्ट

पटना. आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच सहित अनुमंडलीय अस्पतालों के ऑक्सीजन कमेटी को अलर्ट किया गया है. सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से सभी कोविड विंग के नोडल अधिकारियों को ऑक्सीजन प्लांटों के रख-रखाव और उपकरणों को जांच कर दुरुस्त करने को कहा जा रहा है. कोविड वार्डों में ऑक्सीजन लाइन चेक करने की बात भी की गयी. कहा गया कि तकनीकी गड़बड़ी को समय रहते ठीक किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version