profilePicture

राजबल्लभ यादव को बिहार सरकार ने पेरौल पर छोड़ा, नाबालिग से दुराचार के मामले में मिली थी उम्रकैद की सजा

रविवार को सरकार की ओर से आदेश मिलने के साथ ही नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को पेरोल पर छोड़ दिया गया है. राजबल्लभ यादव राजद का पूर्व विधायक है. वह लालू प्रसाद यादव का बेहद करीबी माना जाता रहा है. राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी अभी राजद की विधायक है.

By Ashish Jha | August 6, 2023 6:13 PM
an image

पटना. बिहार सरकार में नीतीश कुमार की कार्यशैली लगातार बदलती हुई दिख रही है. कभी अपराधियों को जेल की हवा खिलानेवाले नीतीश कुमार अब नाबालिग से दुराचार के दोषी उम्रकैद की सजा काट रहे राजद के पूर्व विधायक को पेरौल पर जेल से आजाद कर दिया है. रविवार को सरकार की ओर से आदेश मिलने के साथ ही नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को पेरोल पर छोड़ दिया गया है. राजबल्लभ यादव राजद का पूर्व विधायक है. वह लालू प्रसाद यादव का बेहद करीबी माना जाता रहा है. राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी अभी राजद की विधायक है.

15 दिनों के लिए मिला पेरौल

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता राजबल्लभ यादव को 15 दिनों की पैरोल मिली है. जेल प्रशासन ने उसे अपनी मां की इलाज के लिए पेरोल पर छोड़ा है. जेल प्रशासन के मुताबिक राजबल्लभ यादव ने आवेदन दिया था कि उसकी मां की तबीयत खराब है, लिहाजा उसे 15 दिनों के लिए पेरोल पर रिहा कर दिया जाये. इसके बाद उसे 15 दिनों के लिए जेल से छोड़ा गया है. बेऊर जेल प्रशासन के मुताबिक राजबल्लभ यादव 22 अगस्त तक जेल से बाहर रहेगा.

2016 में 15 साल की लड़की से किया था दुष्कर्म

लंबे समय तक राजद का कद्दावर नेता माना जाता रहा राजबल्लभ यादव एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का दोषी है. अदालत ने उसे उम्र कैद की सजा सुनायी है. 2016 में राजबल्लभ पर 15 साल की एक लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. उस वक्त भी बिहार में जेडीयू-राजद की साझा सरकार थी. ऐसे में राजबल्लभ के खिलाफ मामला काफी दिनों तक ठंढ़े बस्ते में पड़ा रहा. बाद में काफी विवाद के बाद राजबल्लभ पर कार्रवाई हुई. हालांकि उस दौरान भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पायी थी. राजबल्लभ ने खुद सरेंडर किया था.

नवादा से विधायक हैं पत्नी

राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी अभी भी नवादा से राजद की विधायक है. जेल में बंद राजबल्लभ के रूतबे की खबरें पहले भी आती रही हैं. करीब दो साल पहले भी उसकी करतूत सामने आयी थी. अपना चेकअप कराने के नाम पर राजबल्लभ यादव जेल से पटना के आईजीआईएमएस आया था. वहां उसने अपनी विधायक पत्नी के साथ बकायदा जनता दरबार लगा लिया था.

Next Article

Exit mobile version