पटना. राज्य सरकार सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम, सीता मंदिर व कुंड को विकसित करेगी. सोमवार को विधान परिषद में प्रेमचंद्र मिश्र ने शून्यकाल में पुनौरा धाम, सीतामढ़ी का मंदिर व कुंड को विकसित करने संबंधरी मामला उठाया था.
उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि राज्य के सभी सांस्कृतिक विरासत को विकसित किया जा रहा है.इसे भी सर्किट से जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में काफी गंभीर है. क्योंकि सिया के बिना राम कहां है.
विधान परिषद के शून्यकाल में प्रश्न करते हुए रामबली सिंह ने कहा कि मगध विवि के कुलसचिव पीके वर्मा काफी समय से जेल में है. बावजूद इसके अभी तक उनका सेवा निलंबन नहीं किया गया.
इस मामले के सदन में उठने के बाद सभी सदस्यों ने कहा कि यह सही है कि 24 घंटा जेल में रहने वाले सरकारी पदाधिकारी का सेवा निलंबन होना जरूरी है, लेकिन ऐसा होता नहीं है. इनके अलावे भी काफी ऐसे पदाधिकारी व कर्मी है, जिनका सेवा निलंबन नहीं हो पाया है.
विधान परिषद में सोमवार को ध्यानाकर्षण में जदयू के गुलाम गौस के सवालों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि दरभंगा जिला के लेहरियासराय में बीएमसी मुस्लिम क्लास हॉस्टल के नये सिरे से निर्माण कराने के लिए भवन निर्माण के तकनीकी शाखा से प्राकलन मांगा गया है. ऐसे ही रिपोर्ट आयेगी काम शुरू होगा.
रेणु देवी ने कहा है कि वहां के डीएम को अलग से एक एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए भी पत्र भेजा गया है. जैसे ही डीएम की ओर से एनओसी मिल जायेगा. वहां भी काम शुरू हो जायेगा. पुराने हॉस्टल का जीर्णोद्धार जल्द कराया जायेगा. इस को लेकर प्रक्रिया तेज है.