बिहार: विद्यालयों के लिए जमीन की है तलाश, भूमि देने वाले के नाम पर रखा जाएगा स्कूलों का नाम

लोगों को भूमि दान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ये प्रस्ताव लाया गया है, कि यदि कोई व्यक्ति प्राथमिक विद्यालय के लिए कम-से-कम 20 डिसमिल भूमि दान करता है, तो भूमि दान करने वाले दान दाता या उसके इच्छित व्यक्ति के नाम पर विद्यालय का नाम रखा जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2023 12:26 AM

बिहार: मुजफ्फरपुर जिले में कई ऐसे विद्यालय हैं जिनके पास पर्याप्त जमीन नहीं है. ऐसे में इन विद्यालयों के संचालन में दिक्कतों का सामना करना पर रहा है. लोगों को भूमि दान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ये प्रस्ताव लाया गया है, कि यदि कोई व्यक्ति प्राथमिक विद्यालय के लिए कम-से-कम 20 डिसमिल भूमि दान करता है, तो भूमि दान करने वाले दान दाता या उसके इच्छित व्यक्ति के नाम पर विद्यालय का नाम रखा जायेगा. भूमिहीन विद्यालयों के लिए जमीन की तलाश में जुटे जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने यह पहल की है. जिले में 216 स्कूलों के पास अपनी जमीन नहीं है, जिस कारण नजदीक के दूसरे स्कूल के साथ टैग करके उनका संचालन किया जा रहा है. भूमिहीन प्राथमिक विद्यालयों को जमीन मुहैया कराने के दिशा यह एक सराहनीय कदम माना जा रहा है.

विद्यालयों के अस्तित्व पर है संकट

मुशहरी प्रखंड में सबसे अधिक 33 स्कूल हैं, जो दूसरे विद्यालय के साथ टैग कर संचालित हो रहे हैं. दूसरे स्थान पर पारू प्रखंड के 29 विद्यालयों के पास अपनी जमीन नहीं है. अपना भूमि या भवन नहीं होने के कारण इन विद्यालयों के अस्तित्व पर भी संकट है. साथ ही इन विद्यालयों में नामांकित बच्चों के पठन-पाठन से लेकर शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. डीएम ने सभी प्रखंडों के सीओ और बीइओ को निर्देश जारी किया है कि वे भूमिहीन स्कूलों के लिए उपयुक्त भूमि का चयन कर इसका प्रस्ताव उपलब्ध कराएं. भूमि की उपलब्धता सरकारी गैर मजरुआ जमीन या किसी दानदाता के माध्यम से रैयती भूमि का प्रस्ताव दिया जा सकता है.

प्रखंडवार भूमिहीन विद्यालयों की संख्या

मुजफ्फरपुर जिले के प्रखंडों में भूमि रहित विद्यालयों की सूची कुछ इस प्रकार है, विद्यालयों को जमीन देने के इक्षुक व्यक्ति जिला प्रशासन या शिक्षा विभाग से संपर्क साध सकते हैं –

मुशहरी – 33

पारू – 29

गायघाट – 23

कुढ़नी – 22

औराई – 15

बोचहां – 15

मीनापुर – 13

मोतीपुर – 12

कटरा – 11

करा – 11

कांटी – 9

मड़वन – 9

बंदरा – 2

मुरौल – 3

साहेबगंज – 5

सरैया – 2

Next Article

Exit mobile version