नये साल पर बिहार में कक्षा 8 तक के सरकारी स्कूलों में कुल इतने दिनों तक अवकाश रहेगा, देखें लिस्ट
बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा कक्षा एक से आठ तक के लिए रविवार के अलावा 60 अवकाश घोषित किये हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं.
पटना: शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा कक्षा एक से आठ तक के लिए रविवार के अलावा 60 अवकाश घोषित किये हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं. यह सभी अवकाश वर्ष 2023 के लिए हैं.
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया कैलेंडर
प्राथमिक शिक्षा निदेशक की तरफ से जारी कैलेंडर के मुताबिक कुल 31 अवकाशों के लिए 64 अवकाश दिन निर्धारित किये हैं. इनमें चार अवकाश के दिन रविवार को पड़ रहे हैं. यह सभी छुट्टियां रविवार के अलावा हैं.
इन पर्व त्योहारों पर रहेगा अवकाश
कैंलेंडर के मुताबिक दीपाावली, चित्रगुप्त पूजा, भैयादूज , छह पूजा के लिए 13 से 21 नवंबर तक नौ दिन का अवकाश निर्धारित किया गया है. इसी तरह दुर्गा पूजा और श्रीकृष्ण सिंह जयंती के लिए कुल छह दिन का अवकाश 19 से 24 अक्तूबर तक घोषित किया गया है. प्राथमिक -मध्य स्कूलों के लिए गर्मियों की छुट्टियां 20 दिन के लिए 5 से 24 जून तक के लिए घोषित की गयी हैं.