23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सरकारी स्कूलों में अब प्राइवेट स्कूलों की तरह थीम पर होगी पीटीएम, जानिए सरकार का नया आदेश

बिहार के सरकारी स्कूलों में अब प्राइवेट स्कूलों की तरह थीम पर पीटीएम होगी. बताया जा रहा है कि निजी स्कूलों के तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी पेरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन हो रहा है. शनिवार को भी बिहार के सभी प्राथमिक विद्यालयों में पीटीएम होने जा रही है.

बिहार के सरकारी स्कूलों में अब प्राइवेट स्कूलों की तरह थीम पर पीटीएम होगी. बताया जा रहा है कि निजी स्कूलों के तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी पेरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन हो रहा है. शनिवार को भी बिहार के सभी प्राथमिक विद्यालयों में पीटीएम होने जा रही है. लेकिन इस बार की पीटीएम पिछली बार के आयोजन से अलग होगी. दरअसल अब तक यह आयोजन बिना किसी थीम के होता था. लेकिन अब प्राथमिक शिक्षा विभाग ने अहम बदलाव किया है. विभाग की कवायद है कि महीने में जिस भी राष्ट्रीय प्रतीक या बिहार से जुड़ी चीजों का आयोजन होता है, पीटीएम में इसी थीम को जगह दी जाये. इसी कड़ी में शनिवार की पीटीएम की थीम गणतंत्र दिवस होगी. शनिवार क्लास छह के बच्चों की पीटीएम होगी और इसकी थीम गणतंत्र दिवस है. इसी तरह क्लास 7 के छात्रों के लिए अगली पीटीएम 25 फरवरी को होगी और इसकी थीम राष्ट्रीय विज्ञान दिवस होगी. इसी तरह मार्च में 25 मार्च को क्लास 8 के छात्रों के लिए पीटीएम रखी गयी है और इसकी थीम होगी बिहार दिवस.

प्राथमिक शिक्षा विभाग ने दिये निर्देश

प्राथमिक शिक्षा विभाग की तरफ से सभी डीइओ और डीपीओ (समग्र शिक्षा अभियान) को चिट्ठी भेजी गयी है. 28 जनवरी को होने वाली पीटीएम की थीम गणतंत्र दिवस है. लिहाजा स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसी तरह 25 फरवरी को होने वाली पीटीएम राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के लिए विज्ञान प्रदर्शनी थीम पर आयोजित होगी. मार्च में चूंकि बिहार दिवस का आयोजन खुद राज्य सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर होता है. लिहाजा पीटीएम की थीम बिहार दिवस होगी. क्लास 8 के छात्र मेरा बिहार-मेरा गौरव विषय पर चार मिनट का भाषण देंगे. पिछले साल क्लास एक के छात्रों के लिए 20 अक्टूबर 2022 को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ था. क्लास दो के छात्रों के लिए 26 नवंबर 2022 जबकि क्लास 3 से 5 के बच्चों के लिए 22 दिसंबर 2022 के लिए पीटीएम आयोजित हुई थी.

Also Read: पटना के गर्दनीबाग राजकीय गर्ल्स प्लस टू स्कूल के खाते से 1.45 लाख की फर्जी निकासी, क्लोन चेक से निकाला पैसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें