साइबर क्राइम रोकने के लिए सरकार की खास तैयारी, बोले मंत्री- पूरे बिहार में 74 स्पेशल यूनिट का होगा गठन
अब तक 2587 पुलिस कर्मियों और लोक अभियोजकों को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है. इसके अलावा कई अन्य माध्यमों से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है.
पटना. विधान परिषद में गुरुवार को प्रभारी गृह मंत्री बिजेंद्र यादव ने राजद के रामचंद्र पूर्वे की ओर से अल्पसूचित प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार साइबर अपराध को रोकने के लिए संकल्पित है. इसके लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं.
इसके लिए सभी जिलों में 74 साइबर क्राइम और स्पेशल मीडिया यूनिट का गठन किया गया है. इसे अनुसंधान के लिए जरूरी उपकरण भी दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसी घटनाओं के हॉट स्पॉट को चिह्नित कर कांडों के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार की है.
वहीं, कई संगठित गिरोहों की पहचान कर उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है. अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी भी हुई है. अब तक 2587 पुलिस कर्मियों और लोक अभियोजकों को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है. इसके अलावा कई अन्य माध्यमों से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है.
मंत्री कहा कि लेन-देन के कई डिजिटल तरीकों के आने से ऐसे मामलों में अपराध बढा है. 2016 में 309 मामले दर्ज किये गये थे.उसके बाद 2017 मेंं 433, 2018 में 374, 2019 में 1050 और 2021 में 1512 मामले दर्ज किये गये हैं.