23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार कश्मीर में बंधक बनाए गए 11 मजदूरों को छुड़ाने भेजेगी स्पेशल टीम, जानिये क्या है मामला..

बिहार के शेखपुरा जिले के 11 लड़कों को मजदूरी के नाम पर दिल्ली से कश्मीर ले जाकर वहां बंधक बना लिया गया है. परिजनों से लाखों रुपये की डिमांड की जा रही है. इस मामले पर सरकार ने अब संज्ञान लिया है. लड़कों को छुड़ाने अब स्पेशल टीम कश्मीर जाएगी.

Bihar News: बिहार के शेखपुरा जिले के 11 बच्चों को कश्मीर में बंधक बना लिया गया है. कोरमा थाना क्षेत्र के पानापुर गांव के 11 युवकों को एक ठेकेदार ने काम दिलाने के बहाने दिल्ली भेजा और वहां से बहलाकर कश्मीर भेज दिया. अब कश्मीर में ये लड़के प्रताड़ित किये जा रहे हैं. वापस लौटने की बात पर लाखों रुपये की डिमांड की जा रही है. मामला सामने आया तो अब बिहार सरकार ने इसपर संज्ञान लिया है.

मजदूरी करने गये युवाओं का शोषण

रोजी-रोटी के इंतजाम में बिहार से हर साल बड़ी संख्या में कामगारों का पलायन होता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में यहां से मजदूरी के लिए लोग जाते हैं. युवाओं का जत्था भी मेहनत-मजदूरी के लिए दिल्ली-मुंबई व अन्य शहरों व महानगरों में जाता है. लेकिन इसी क्रम में कई ऐसी घटनाएं भी सामने आती है जिसमें मजदूरी के नाम पर उनका शोषण किया जाता है और मजबूरन उन्हें बंधक बनकर रहना पड़ता है.

शेखपुरा जिले के 11 युवकों की पीड़ा

शेखपुरा जिले के 11 युवकों की पीड़ा सामने आयी है. जिन्हें कश्मीर में बंधक बना लिया गया है. जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के पानापुर गांव के ये सभी युवक हैं जिन्हें झारखंड के दंगवार गांव के एक ठेकेदार ने काम दिलाने के बहाने दिल्ली लेकर गया और फिर वहां से सभी को कश्मीर भेज दिया. यहां जब लड़कों ने विरोध करना शुरू किया तो सभी को कश्मीर में ही बंधक बना लिया गया.

Also Read: बिहार निकाय चुनाव: अतिपिछड़ा आयोग कबतक सौंपेगा रिपोर्ट? जानें दिसंबर के पहले कैसे होगा इलेक्शन
बंधक बनाकर लड़कों के परिजनों से पैसे की मांग

बंधक बनाकर लड़कों के परिजनों से फोन कर एक लाख बीस हजार रुपये की मांग की जा रही है. पैसे नहीं भेजने पर इन लोगों को दूसरी कंपनी में छह महीने का एग्रीमेंट कर भेजने की बात कही जा रही है. इस मामले में पीड़ित के परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई. डीएम की ओर से आश्वासन मिलने के बाद अब श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सुरेंद्र राम ने इसपर संज्ञान लिया है.

सरकार कराएगी मुक्त

मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि कश्मीर में शेखपुरा जिले के बंधक बनाये गये 11 बच्चों को छ़ड़ाने के लिए अधिकारियों की टीम जायेगी.बुधवार को विभागीय बैठक कर मंत्री ने शेखपुरा के अरियारी प्रखंड स्थित पानापुर ग्राम के 11 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराने के लिए आदेश दियाहै.

विशेष टीम का गठन

मंत्री ने कहा कि बंधक बनाये गये इन बच्चों को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली के रास्ते कश्मीर ले जाया गया है , जहां उन्हें बंधक बना कर अब मोबाइल नंबर 9682589578 से उन नाबालिग को छोड़ने के लिए परिजनों से एक लाख 20 हजार की मांग की जा रही है. इस कारण तुरंत कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, जो कश्मीर जाकर बच्चों को छुड़ायेगी. हमारी प्राथमिकता है कि बच्चों को सकुशल घर वापस लाया जाये. मंत्री ने कहा कि सूचना मिलते ही शेखपुरा के श्रम अधीक्षक, जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें