बिहार सरकार मजदूरों के लिए शुरू करेगी कॉल सेंटर, श्रममंत्री जीवेश मिश्र बोले- 24 घंटे मिलेगी जानकारी

श्रम संसाधन विभाग ने फिर से कॉल सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में विभागीय मंत्री जीवेश कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2022 11:35 AM

पटना. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए श्रम संसाधन विभाग ने फिर से कॉल सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में विभागीय मंत्री जीवेश कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है.

बैठक में मुख्य रूप से दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को सही जानकारी मिले एवं कोरोना के दौरान उन्हें घर लौटना हो, तो उन्हें आने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. यह काॅल सेंटर 24 घंटे सातों दिन काम करेगा.

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे दूसरे राज्यों के श्रम अधिकारियों से संपर्क में रहें.इस कॉल सेंटर पर बिहार से बाहर काम कर रहे मजदूरों को पूरी जानकारी दी जायेगी.

लॉकडाउन या किसी अन्य कारण से मजदूर किसी भी राज्य में फंस जाते हैं, तो उन्हें बिहार आने में सरकार मदद करेगी. कॉल सेंटर पर मिली जानकारी के हिसाब से राज्य सरकार संबंधित राज्यों से बातचीत भी करेगी.

मजदूरों का रहेगा डेटा

कॉल सेंटर पर फोन करने वाले मजदूरों का पंजीकरण किया जायेगा. इससे यह जानकारी मिल सकेगी कि कोरोना के बढ़ते मामले के बीच कितने लोग अपने घर को वापस आये.अगर बिहार आने के बाद कोई मजदूर यहीं रह कर काम करना चाहेंगे, तो उन्हें रोजगार दिलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version