Bihar Politics: क्या बिहार सरकार विधायकों के फोन टैप कर रही है? सुशील मोदी ने लगाए गंभीर आरोप

सुशील मोदी ने कहा कि कौन किस के संपर्क में है और किस से किस की क्या बात हुई, यह सब अगर मुख्यमंत्री को पता है, तो लगता है विधायकों के फोन टैप कराये जा रहे हैं तथा खुफिया विभाग के जरिये सब पर निगरानी रखी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2023 12:33 AM

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह के बीच तीखी बहस से साफ है कि राजद और जदयू के बीच परस्पर अविश्वास गहरा हुआ है. कौन किस के संपर्क में है और किस से किस की क्या बात हुई, यह सब अगर मुख्यमंत्री को पता है, तो लगता है विधायकों के फोन टैप कराये जा रहे हैं तथा खुफिया विभाग के जरिये सब पर निगरानी रखी जा रही है.

लालू प्रसाद के चेहरे पर राजद के लोगों ने जीता चुनाव

सुशील मोदी ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने के 11 महीने बाद न राजद को नीतीश कुमार स्वीकार्य हैं और न जदयू को तेजस्वी यादव को सत्ता सौंपना मंजूर है. राजद के लोग लालू प्रसाद के चेहरे पर और जदयू के लोग भाजपा के वोट तथा पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव जीते हैं. सरकार बनाने वाले दोनों प्रमुख दलों में कोई भी नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव नहीं जीता है.

सुनील सिंह से कभी पलटी नहीं मारी : सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि एमएलसी सुनील सिंह से हमारे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन 27 साल से वे लालू प्रसाद के विश्वास पात्र हैं. कभी उन्होंने पलटी नहीं मारी. उन्होंने कहा कि सुनील सिंह जैसे व्यक्ति की निष्ठा पर नीतीश कुमार कैसे सवाल उठा सकते हैं, जिनकी रैंकिंग अविश्वसनीय नेताओं में की जाती है.

Also Read: Bihar Politics: लालू यादव ने शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और सुनील सिंह को दी अलग-अलग नसीहत, जानें क्या कहा

भाजपा 13 जुलाई को विधानसभा मार्च करेगी

इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मानसून सत्र में भाजपा विधायक-विधान पार्षद भ्रष्टाचार और राजद के 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे को उठाते रहेंगे. इन्हीं मुद्दों को लेकर भाजपा 13 जुलाई को विधानसभा मार्च करने वाली है, जिसमें लाखों लोग सड़कों पर उतर कर बिहार सरकार का विरोध करेंगे.

Next Article

Exit mobile version