सरकार ने छात्राओं के बैंक अकाउंट में कन्या उत्थान का 4.38 करोड़ किया ट्रांसफर, नहीं आया तो तुरंत करें ये काम

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 29 सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों की 1823 छात्राओं के अकाउंट में कन्या उत्थान योजना का 4.38 करोड़ ट्रांसफर कर दिया गया है. छात्राओं के अकाउंट में मंगलवार को राशि ट्रांसफर की गयी है. यह जानकारी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ अभय कुमार सिंह ने दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2023 1:48 AM

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 29 सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों की 1823 छात्राओं के अकाउंट में कन्या उत्थान योजना का 4.38 करोड़ ट्रांसफर कर दिया गया है. छात्राओं के अकाउंट में मंगलवार को राशि ट्रांसफर की गयी है. यह जानकारी यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ अभय कुमार सिंह ने दी है. बताया कि 25-25 हजार रुपये हर छात्रा को उनके बैंक अकाउंट में भेजे गये हैं. इसमें सबसे ज्यादा 181, 161 व 160 श्याम नंदन सहाय कॉलेज मुजफ्फरपुर, पंडित उगम पांडेय कॉलेज मोतिहारी एवं डॉ जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज मुजफ्फरपुर की छात्राओं के अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है.

वर्ष 2021 के बाद उर्तीण छात्राओं को मिलेगा 50 हजार

शहर के आरबीबीएम कॉलेज की 102, आरडीएस कॉलेज की 128, रामेश्वर सिंह कॉलेज की 121 व एमडीडीएम कॉलेज की 63 छात्राओं के अकाउंट में राशि भेजी गयी है. यह राशि वर्ष 2018, 19 व 20 में स्नातक में उत्तीर्ण छात्राओं के अकाउंट में भेजी गयी है. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत वर्ष 2018 से हुई है. सरकार ने वर्ष 2021 में स्नातक उर्तीर्ण हुए छात्राओं को 50-50 हजार रुपये देने का निर्णय लिया है. उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ रेखा कुमारी ने कहा कि कन्या उत्थान योजना पर मुख्यमंत्री का विशेष फोकस है. अप्रैल 2022 तक स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं का डाटा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश देते हुए बताया कि अगले सप्ताह से पोर्टल छात्राओं के लिए खोला जायेगा. बताया कि इस पोर्टल पर आवेदन करने वाली छात्राओं के खाते में सरकार के स्तर से 50 हजार रुपये भेजे जायेंगे. डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि अबतक पोर्टल पर विश्वविद्यालय की ओर से 56 काॅलेज, 40 कोर्स और 19187 छात्राओं का डाटा अपलोड किया जा चुका है.

नहीं आया पैसा तो करें ये काम

जिन छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा उनके बैंक अकाउंट में नहीं आया है सबसे पहले अपने बैंक में आधार चेंक करें. इसके साथ ही, बैंक में केवाईसी कराएं. साथ ही, विवि से भी पैसे न मिलने के बारे में जानकारी लें.

https://www.youtube.com/watch?v=ufFAwE94DRU

Next Article

Exit mobile version