12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IGNOU से ग्रेजुएट छात्राओं को बिहार सरकार देगी इतने रुपये, आठ हजार छात्राएं होंगी लाभान्वित

इग्नू के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने कहा कि इस योजना के लाभ के लिए सभी 8000 शिक्षार्थियों का डाटा एनआइसी पर अपलोड कर दिया गया है. इस योजना का लाभ वैसे अभ्यर्थी उठा सकते हैं, जिनका आधार कार्ड, बैंक खाता और आवासीय प्रमाणपत्र बिहार का है.

पटना. इग्नू के बिहार सेंटर से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाली छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. इन ग्रेजुएट छात्राओं को भी बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ मिलेगा. इग्नू बिहार सेंटर से एक अप्रैल 2021 से 31 अक्तूबर 2022 के बीच 8000 छात्राओं ने ग्रेजुएशन पूरा किया है. इन सभी को इसका लाभ दिया जाएगा.

50 हजार रुपये की राशि बिहार सरकार से प्राप्त कर सकती हैं

इग्नू के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने कहा कि इस योजना के लाभ के लिए सभी 8000 शिक्षार्थियों का डाटा एनआइसी पर अपलोड कर दिया गया है. इस योजना का लाभ वैसे अभ्यर्थी उठा सकते हैं, जिनका आधार कार्ड, बैंक खाता और आवासीय प्रमाणपत्र बिहार का है. शीघ्र ही वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन कर 50 हजार रुपये की राशि बिहार सरकार से प्राप्त कर सकती हैं.

लाभ उठाने की अंतिम तिथि 15 मार्च है

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ उठाने की अंतिम तिथि 15 मार्च है. विशेष जानकारी के लिए इग्नू पटना की वेबसाइट rcpatna.ignou.ac.in पर जानकारी उठा सकते हैं. डॉ नायक ने कहा कि इसकी जानकारी सभी लाभार्थियों को एसएमएस के माध्यम से पूर्व में सूचित किया जा चुका है. लाभार्थी जल्द इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

Also Read: लालू परिवार चोरी और सीनाजोरी में भरोसा रखता है, सुशील मोदी ने कहा- मुखिया का चुनाव लड़ने लायक भी नहीं रहे लालू

इन बातों का रखें ख्याल

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करते समय लाभार्थी ऑनलाइन दिए गए निर्देशों का अच्छे से पालन करें. आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद लाभुक के मोबाईल पर एक मैसेज आएगा. पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का विश्वविद्यालय द्वारा अपलोड किये गये रिजल्ट से जांच के बाद विभाग स्तर से लाभुक के बैंक खाते में रुपये डाले जाएंगे. इसके लिए छात्राओं का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक का खाता बिहार राज्य में स्थित किसी शाखा में होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें