13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar में सरकारी कर्मचारियों को दीवाली पर मिलेगी दोगुनी खुशी, वेतन के साथ मिलेगा इतना बढ़ा हुआ DA

Bihar में सरकारी कर्मचारियों को दीवाली पर दोगुनी खुशी मिलने वाली है. सोमवार को बिहार सरकार ने अक्टूबर महीने का वेतन 20 अक्टूबर से देने का निर्णय लिया तो मंगलवार को वित्त विभाग ने बढ़ी हुई महंगाई भत्ते अक्टूबर की सैलरी में ही जोड़कर देने का अधिसूचना जारी कर दिया.

Bihar में सरकारी कर्मचारियों को दीवाली पर दोगुनी खुशी मिलने वाली है. सोमवार को बिहार सरकार ने अक्टूबर महीने का वेतन 20 अक्टूबर से देने का निर्णय लिया तो मंगलवार को वित्त विभाग ने बढ़ी हुई महंगाई भत्ते अक्टूबर की सैलरी में ही जोड़कर देने का अधिसूचना जारी कर दिया. पिछले दिनों नीतीश सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था. महंगाई भत्ते 34% से बढ़कर 38%कर हो गया है. सरकार के इस फैसले लाभ तकरीबन 3.75 लाख वेतनभागी और 4 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा. बता दें कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से लागू होगा.

महंगाई भत्ते 4% बढ़ने से कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता मिल रहा था. अब 4 पर्सेंट DA Hike होने के बाद यह 38 प्रतिशत हो गया है. यानी अगर किसी कर्मचारी की मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो उसका टोटल डीए 6,840 रुपये होगा. यानी की अब मंथली 720 रुपये का फायदा होगा. वहीं, अगर किसी की मैक्सिमम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है. 34 पर्सेंट के हिसाब से मौजूदा महंगाई भत्ता 19346 रुपये हुआ तो 38 फीसदी DA होने पर यह बढ़कर 21,622 रुपये हो गया. यानी अब मंथली सैलरी 21,622-19,346= 2260 रुपये हो गया. अगर सालाना हिसाब से देखा जाय तो यह 2260 X12= 27,120 रुपये बनता है.

20 अक्टूबर तक मिल जाएगा वेतन

कर्मचारियों को राज्य सरकार के द्वारा दीवाली को देखते हुए 20 अक्टूबर तक वेतन देनी की योजना है. इसके लिए सरकार ने वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, कोषागार पदाधिकारी, सभी विभागों के सचिव, विधानसभा, विधानपरिषद और राज्यपाल के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि आने वाले दिनों में दीपावली और छठ महापर्व है. सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को अक्टूबर महीने का वेतन भुगतान 20 अक्टूबर को ही कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें