Loading election data...

बिहार सरकार अनुकंपा पर शिक्षकों के आश्रितों को देगी नौकरी, लंबित मामलों पर भी होगा विचार

बिहार के शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा कि सेवा काल में जिन शिक्षकों का निधन हो गया है. उनके परिजनों को अनुकंपा पर नौकरी दी जाएगी.

By Anand Shekhar | February 27, 2024 6:46 PM

बिहार में सहायक व परिचारी के पद पर नियुक्ति की जाएगी. यह नौकरी विभिन्न सरकारी विद्यालयों में काम करने वाले शिक्षकों का सेवा काल में निधन होने के बाद उनके निकट आश्रितों को अनुकंपा पर दी जाएगी. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान यह घोषणा की. शिक्षा मंत्री ने बताया कि सेवा काल के दौरान शिक्षकों के निधन पर आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार अनुकंपा पर नियुक्ति होगी. उन्होंने कहा कि साल 2023 तक लंबित मामलों में भी नियुक्ति देने पर सरकार विचार करेगी.

6421 विद्यालय सहायक के पद सृजित करने की मंजूरी

शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को विधानसभा में संजय सरावगी के अल्पसूचित सवाल के जवाब में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति अब बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से होनी है. इसमें अनुकंपा पर शिक्षक को बहाल करने का प्रावधान नहीं है. उन्होंने बताया कि अनुकंपा पर बहाली को लेकर हाल ही में कैबिनेट से 6421 विद्यालय सहायक के पद सृजित करने की मंजूरी दी गयी है. परिचारी के पदों के सृजन की अभी कार्रवाई चल रही है.

लंबित मामलों पर भी होगा विचार

शिक्षा मंत्री ने सदन को बताया कि वर्ष 2006 से 2015 और फिर वर्ष 2015 से 2023 तक आवश्यक योग्यता धारियों को अनुकंपा पर शिक्षक के रूप में नियुक्ति की गयी है. इसको लेकर पूछे गये पूरक सवाल पर मंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 से 2023 के बीच अनुकंपा पर नियुक्ति का कोई आवेदन प्राप्त होगा और वह मामला लंबित होगा तो इस पर आगे निर्णय लेने पर सरकार विचार करेगी.

विधानसभा सत्र को लेकर मिथिला विवि के सीनेट की बैठक स्थगित : विजय चौधरी

विधानसभा में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदस्य अजय कुमार द्वारा दी गयी सूचना पर सदन को बताया. शिक्षा मंत्री को बताया गया कि विधानसभा का सत्र चल रहा है. बैठक के दौरान ही विश्वविद्यालय की ओर से सीनेट की बैठक आयोजित कर दी गयी है.

सीनेट की बैठक में विधानसभा व विधान परिषद के सदस्य भी शामिल होते हैं. सत्र के कारण वे सीनेट की बैठक में भाग नहीं ले सकते. ऐसी स्थिति में सीनेट की बैठक को स्थगित की जाये. इसको लेकर शिक्षा मंत्री ने पहले तो विश्वविद्यालय को निर्देश दिया पर थोड़ी देर बाद ही उन्होंने सदस्यों को बताया कि मिथिला विश्वविद्यालय की मंगलवार की बैठक को स्थगित कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version