12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारः डेयरी यूनिट लगाने पर सभी को मिलेगा अनुदान, जानिए पटना में कहां पर बनेगा Five Star Hotel

पटना में तीनों पांच सितारा होटलों के बनने का अब रास्ता साफ हो गया है. तीनों पांच सितारे होटल को मिलाकर कुल 11 सौ कमरे होंगे. इसके लिए आइडा को नोडल एजेंसी बनाया गया है. कैबिनेट ने लीज की अवधि सहित अन्य सभी प्रकार की आवश्यक प्रक्रियाओं और डीपीआर निर्माण की स्वीकृति दे दी है.

सरकार प्रदेश के सभी वर्ग के बेरोजगार युवा-युवती, किसान और पशुपालकों को डेयरी यूनिट लगाने पर अनुदान देगी. राज्य सरकार की ओर से इसके लिए अत्यंत पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के युवाओं को 75 प्रतिशत अनुदान देगी. इसके साथ अन्य सभी वर्ग के लोगों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा. कैबिनेट ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में सात निश्चय -2 के तहत इसके लिए 37 करोड़ पांच लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है.

इन तीन जगहों पर बनेगा पांच सितारा होटल

अपर मुख्य सचिव डा एस सिद्धार्थ ने कहा कि कैबिनेट ने बताया कि राज्य में पर्यटकों को आधुनिक सुविधा युक्त आवासन के लिए पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड परिसर और सुल्तान पैलेस की भूमि पर पांच सितारा होटल (Five Star Hotel) बनेगा. ये होटल पीपीपी मोड पर बनाये जायेंगे. इसको लेकर कैबिनेट ने आधारभूत संरचना विकास सामर्थ्यकारी (इनेबलिंग) (संशोधन) अधिनियम 2023 के प्रावधानों के तहत पांच सितारा होटल के निर्माण और संचालन की स्वीकृति दी है. तीनों पंच सितारा होटलों में कुल 11 सौ कमरे होंगे. इसके लिए आइडा को नोडल एजेंसी बनाया गया है. कैबिनेट ने लीज की अवधि सहित अन्य सभी प्रकार की आवश्यक प्रक्रियाओं और डीपीआर निर्माण की स्वीकृति दे दी है.

सभी कार्यालयों में बनेगा पालना घर

कामकाजी महिलाएं को अपने पांच वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों को कार्यस्थल पर रखने की असुविधा को देखते हुए उनके कार्यस्थल परिसर में पालना घर संचालित किया जायेगा. इससे कामकाजी महिलाएं अपने बच्चों की आवश्यकता मातृत्व संबंधी जिम्मेवारियों के निर्वहन करते हुए अपने कर्तव्य का पलन कर सकेंगी. मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत पालना घर के संचालन पर पूर्व से निर्धारित दर में भी बढ़ोत्तरी की गयी है. अब आठ लाख 52 हजार की दर से पालना घर की स्थापना और संचालन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें