18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मैट्रिक के छात्रों को सरकार देगी ब्यूटीशियन से लेकर आईटी तक की ट्रेनिंग, जानें क्या पूरी योजना

Bihar के सरकारी स्कूलों में नये सत्र से व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू होगी. 2023-24 सत्र में 10वीं में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

Bihar के सरकारी स्कूलों में नये सत्र से व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू होगी. 2023-24 सत्र में 10वीं में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐच्छिक विषय का चयन करने वाले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में इसका जिक्र करना होगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म के स्तंभ-25 में इसका उल्लेख किया गया है. अभी चिह्नित स्कूलों में ही ऐच्छिक विषय की पढ़ाई शुरू की गयी है. इसकी सूची बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी कर दी है.

इन विषयों को ऐच्छिक विषय के रूप में किया गया शामिल

बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक परीक्षा-2024 में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थी ऐच्छिक विषय का चयन कर सकते हैं. इनमें सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आइटी, आइटीज ट्रेड को आठवें विषय के रूप में शामिल किया गया है.

15 नवंबर से होगी मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. यह परीक्षा 15 से 23 नवंबर तक होगी. स्कूल के प्रधानाचार्य अपनी सुविधानुसार इस तिथि के अंदर सैद्धांतिक व प्रायोगिक विषयों की परीक्षा आयोजित करायेंगे. परीक्षा के साथ-साथ मूल्यांकन कार्य भी जारी रहेगा. सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को 25 नवंबर तक रिजल्ट डीइओ को उपलब्ध करा देना है. बोर्ड सभी जिला शिक्षा कार्यालय को चार से नौ नवंबर के बीच प्रश्नपत्र भेजेगा. स्कूल 10 से 14 नवंबर तक प्रश्नपत्र प्राप्त करेंगे. इस परीक्षा में सभी छात्रों का शामिल होना अनिवार्य है. परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों का मैट्रिक परीक्षा-2023 का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें