18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार करेगी बंपर बहाली, 510 पदों पर विभिन्न विभागों में मिलेगी नौकरी, 270 शिक्षक नियुक्ति का रास्ता साफ

बिहार सरकार के कैबिनेट की बैठक में राज्य में बंपर बहाली का रास्ता साफ हो गया है. बताया जा रहा है कि बैठक में अलग-अलग विभागों व संस्थानों में 510 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गयी. दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई के लिए 270 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

बिहार सरकार के कैबिनेट की बैठक में राज्य में बंपर बहाली का रास्ता साफ हो गया है. बताया जा रहा है कि बैठक में अलग-अलग विभागों व संस्थानों में 510 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गयी. दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई के लिए 270 विशेष शिक्षकों की नियुक्ति होगी. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में शिक्षकों,पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के 201 पद सृजित किये गये हैं. प्रशासनिक सुधार मिशन में 37 नये पद स्वीकृत किये गये है.

आर्यभट्ट ज्ञान विवि से जुड़े संकायों में इन पदों पर होगी नियुक्ति

स्कूल ऑफ स्टेम सेल टेक्नोलॉजी : प्राध्यापक के एक, सह प्राध्यापक के दो व सहायक प्राध्यापक के चार सहित कुल 11 श्रेणी के 24 पद सृजित. स्कूल ऑफ फिलोस्पी: प्राध्यापक के एक, सह प्राध्यापक के दो और सहायक प्राध्यापकों के चार पदों सहित कुल आठ श्रेणियों के 16

पद सृजित. स्कूल ऑफ रिवर स्टडीज : प्राध्यापक का एक, सह प्राध्यापक के दो, सहायक प्राध्यापक के चार, पुस्तकालय सहायक के दो व प्रयोगशाला सहायक के तीन पद सहित 23 पद सृजित .

स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड माॅस कम्युनिकेशन : प्राध्यापक का एक, सह प्राध्यापक के दो और सहायक प्राध्यापकों के नौ पदों सहित 33 पद सृजित .

स्कूल ऑफ इकानॉमिक्स : प्राध्यापक और सह प्राध्यापक के लिए एक-एक, सहायक प्राध्यापक के लिए चार पद सहित 10 पदों में कुल 17 पद सृजित.

स्कूल ऑफ ज्योग्रॉफिकल स्टडीज : प्राध्यापक का एक ,सह प्राध्यापक का दो और सहायक प्राध्यापक के चार पदों सहित 11 श्रेणियों के 19 पद सृजित किये गये हैं.

Also Read: तीन लाख टीचरों की बहाली फिलहाल अटकी, बिहार कैबिनेट ने नई बहाली समेत 28 प्रस्तावों पर लगाई मुहर

दिव्यांग बच्चों के लिए 270 विशेष शिक्षक होंगे नियुक्त

कैबिनेट ने राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में समावेशी शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए विभिन्न दिव्यांगता के प्रशिक्षित विशेष शिक्षकों के कुल 270 पदों के सृजन को मंजूरी दी है. जिन स्कूलों में दिव्यांग श्रेणी के अधिक बच्चे होंगे, वहां विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. जिन स्कूलों में बच्चेकम हैं, वहां के स्कूलों से भी इन विशेष शिक्षकों को जोड़ दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें