विदेश में रोजगार की तलाश करने वालों के लिए अच्छी खबर, बिहार सरकार देगी ट्रेनिंग, जानें कैसे करें आवेदन
विदेश में रोजगार की तलाश करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर हैं. बताया जा रहा है कि श्रम संसाधन विभाग बिहार से विदेश जाने वाले कामगारों के लिए अल्पकालिन शिक्षण व रिफ्रेशर कोर्स शुरू करेगा. इसकी शुरुआत जिला स्तर पर अप्रैल से पूर्व क्षेत्रीय नियोजन कार्यालय में होगा.
विदेश में रोजगार की तलाश करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर हैं. बताया जा रहा है कि श्रम संसाधन विभाग बिहार से विदेश जाने वाले कामगारों के लिए अल्पकालिन शिक्षण व रिफ्रेशर कोर्स शुरू करेगा .इसकी शुरुआत जिला स्तर पर अप्रैल से पूर्व क्षेत्रीय नियोजन कार्यालय में होगा. विभाग के मुताबिक इसके लिए एक शाॅर्ट सिलबेस तैयार किया जा रहा है, जिसमें विदेश जाने वाले सभी कामगारों को उस देश के नियमों से अवगत कराया जायेगा. जहां उन्हें जाना है.
एजेंटों को दी जा रही है मान्यता
श्रम संसाधन विभाग बिहार से विदेश जाने वाले कामगारों के सुरक्षित, वैद्य तरीके से काम करने वाले इच्छुक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है . 2019 से प्रस्थान पूर्व उन्नमुखीकरण प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है. 2020 में समुद्रपार नियोजन ब्यूरो को रिक्रुटिंग ऐजेंट के रूप में भी मान्यता मिली है, ताकि कामगारों को विदेश जाने में परेशानी नहीं हो. अभी तक लगभग 50 एजेंटों को मान्यता दी गयी है. जिसके माध्यम से कामगार विदेशों में सुरक्षित कमाने के लिए जा सकते है. विभाग ने विदेश जाने वाले कामगारों को दलालो से बचाने के लिए जिलों में तेजी से जागरूकता अभियान शुरू किया है, ताकि कामगार दलालों के चक्कर में नहीं पड़े और सुरक्षित विदेशों में काम के लिए जा सकें.
यहां हो रहा है अभी प्रशिक्षिण
बिहार से रोजगार के लिए विदेश जानेवाले कामगारों के लिये ब्यूरो के द्वारा प्रस्थानपूर्व उन्मुखीकरण केंद्र नियोजन भवन पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरंभगा में कार्य कर रहा है. इन केंद्रों पर विदेश मंत्रालय द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. यह प्रशिक्षण विदेश मंत्रालय के ई-माइग्रेंट पोटर्ल से संचालित है. इसके लिए आवेदन भी वहीं किया जा सकता है. साथ ही, पूरी जानकारी भी वहां उपलब्ध है.