15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार अगले तीन वर्षों में करेगी ढाई हजार बसों की खरीद, बनेंगे 700 नये बस स्टॉप

बसों की खरीद कर पटना सहित राज्य के अन्य शहरों में इसका परिचालन शुरू किया जायेगा. अभी 500 से अधिक बसों का परिचालन हो रहा है, जिनमें लोगों को एक जगह से दूसरी जगहों तक पहुंचना आसान हो गया है.

पटना. बिहार में यात्री परिवहन की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. परिवहन विभाग अगले तीन वर्षों में करीब ढाई हजार बसों की खरीद करेगा. इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और इन बसों का परिचालन जल्द ही उन मार्गों पर होगा, जहां के लोग अब भी बसों की सुविधा के लिए दूर जाते हैं. बसों की खरीद कर पटना सहित राज्य के अन्य शहरों में इसका परिचालन शुरू किया जायेगा. अभी 500 से अधिक बसों का परिचालन हो रहा है, जिनमें लोगों को एक जगह से दूसरी जगहों तक पहुंचना आसान हो गया है. अधिकारियों के मुताबिक इन बसों के आने से कई नये रूटों के लोगों को फायदा होगा और वह बस सेवा से सीधे जुड़ जायेंगे. इसके लिए जिलों से उन रूट का ब्योरा मांगा गया है, जहां इन बसों के लिए रूट तय हो सकें.

बिहार में बनेंगे 700 से अधिक नये बस टॉप

इस कारण परिवहन विभाग ने राज्य में नये 700 से अधिक बस स्टाप बनाने का निर्णय लिया है. विभागीय समीक्षा में पाया गया है कि बसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में आवागमन करने वाले लोगों के बस स्टाप की बहुत जरूरत है, ताकि लोग समय से सही जगह से सही समय पर यात्री परिवहन की सुविधा ले सकें. इसको लेकर विभाग ने सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है, ताकि प्राथमिकता के आधार पर नये बस स्टाप बनाये जा सकें.

शहरों से हटेंगे पुराने बस स्टाप

बिहार में बस स्टाप बनने से यात्रियों को सुविधा होगी. फिलहाल शहरों में सिटी बस, ऑटो या अन्य यात्री परिवहन के रुकने का निश्चित जगह कम है. कुछ जगह पहले से बने हुए हैं, तो वहां पर गाड़ियां रुक नहीं पाती हैं. ऐसे सभी स्टाप भी हटाये जायेंगे और दूसरी जगहों पर शिफ्ट किये जायेंगे. इस काम को पूरा करने के लिए अधिकारियों को नवंबर तक का समय दिया गया है. दिसंबर से नये और पुराने बस स्टाप को बनाने और हटाने का काम शुरू होगा.

यह होगी सुविधा

  • – बस स्टाप पर दिव्यांगजनों के संपूर्ण सुविधाएं रहेंगी.

  • – लाइटिंग, गाड़ी की संख्या और बसों के आने -जाने का समय लिखित रूप में रहेगा.

  • – सीसी टीवी कैमरा, पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर रहेगा.

ग्रामीण सड़कों पर दो सौ से अधिक नये बस स्टाप का होगा निर्माण

ग्रामीण सड़कों पर दो सौ से अधिक नये बस स्टाप का निर्माण होगा. विभाग के मुताबिक राज्यभर में अगले तीन से अधिक वर्षों में ढ़ाई हजार से अधिक नये बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है, जिसकी शुरुआत हो गयी है. इस कारण से ग्रामीण इलाकों में बस स्पाट की संख्या बढ़ायी जायेगी. वहीं, शहरों में यात्री वाहनों को कहीं रोका जाता है और दिनभर जाम की स्थिति बन जाती है. इस जाम से मुक्ति के लिए स्थायी बस स्टाप बनाये जायेंगे.

Also Read: संजय झा ने फिर उठाया दरभंगा एयरपोर्ट का मुद्दा, बोले- मिथिला के लोग कब तक खरीदेंगे महंगी टिकट

कई रूटों पर बस की कमी

हाल के दिनों हुई समीक्षा बैठक में पाया गया कि अभी राज्यों में बसों की आवश्यकता कई रूटों पर है. विशेषकर उन रूटों पर गाड़ियां चल रही हैं, वहां यात्रियों के बीच परिवहन निगम की बसों की मांग अधिक है. समय पर चलने के साथ ही यात्रियों से मानक किराया वसूलने के कारण आम तौर पर निगम की बसों से लोगों को कोई शिकायत या परेशानी नहीं होती है. यही कारण है कि अंतरराज्यीय बसों के साथ ही राज्य के बाहर भी बसों की मांग है. लोगों के बीच इसी दिलचस्पी को देखते हुए ही निगम ने तय किया है कि 25000 बसों की और खरीद की जाये.

पिछले साल 200 बस की हुई थी खरीद

बसों की खरीद के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया दो साल से चल रही है. पिछले साल दिसंबर में भी बसों की खरीद की गयी थी. अधिकारियों के मुताबिक इसको लेकर एक बैठक इस साल मई में भी हुई, जिसमें उन एजेंसियों के भी अधिकारी शामिल हुए, जहां से बसों की खरीद होगी. खरीदी गयी इन बसों को उन मार्गों पर चलाया जायेगा, जहां इसकी मांग अभी सबसे अधिक है. साथ ही वैसे इलाके जहां अभी निगम की बसें नहीं चल रही हैं. विभाग को भरोसा है कि पूर्व में चल रही बसों के अलावा नयी बसों के आने से न केवल लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी, बल्कि निगम के आय में भी वृद्धि होगी. विभाग आने वाले समय में बसों की संख्या में और वृद्धि करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें