15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार की बड़ी पहल, अब आंगनबाड़ी केंद्र पर ही मिलेगी ये बड़ी सुविधा, नहीं पड़ेगा भटकना

बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जन्म के बाद लड़कियों का आधार आराम से बन सकें. इसके लिए राज्य सरकार ने समाज कल्याण विभाग को दिशा-निर्देश कुछ माह पूर्व में जारी किया है, ताकि केंद्रों पर या उनके सहयोग से जन्म के बाद तुरंत बाद आधार बनाया जा सकें और लड़कियों को योजना का लाभ मिल सकें.

बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जन्म के बाद लड़कियों का आधार (Aadhar Card) आराम से बन सकें. इसके लिए राज्य सरकार ने समाज कल्याण विभाग को दिशा-निर्देश कुछ माह पूर्व में जारी किया है, ताकि केंद्रों पर या उनके सहयोग से जन्म के बाद तुरंत बाद आधार बनाया जा सकें और लड़कियों को योजना का लाभ मिल सकें. इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. सबसे पहले केंद्र की सहायिका-सहायिका लाभुकों के आधार को बनाने में सहयोग करेंगी. इससे बच्चों के अभिभावकों को अब भटकना नहीं पड़ेगा.

यह है योजना का उदेश्य

राज्य सरकार ने योजना के तहत कन्या भ्रूण हत्या रोकना, लड़कियों के जन्म, निबंधन एवं संपूर्ण टीकाकरण, लिंग अनुपात में वृद्धि, बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना, बालिका शिक्षा को बढ़ाने, बाल विवाह रोकने प्रजनन दर में कमी लाने के लिए इसे लागू किया है. योजना से लड़कियों को लाभ मिल रहा है.

Also Read: जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने नए संसद भवन के उद्घाटन को ले पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- पहले पीठ थपथपाया और अब..
अब इतना मिल रहा है लड़कियों को राशि

राज्य की सभी लड़कियों को जन्म से लेकर स्नातक पूरा करने तक योजना का लाभ दिया जाता है. योजना का लाभ परिवार के दो बच्चों तक सीमित है . प्रारंभ में योजना के तहत एक कन्या को स्नातक होने तक कुल 54100 रुपये देने का प्रावधान है, लेकिन इसमें आंशिक संसोधन के बाद अविवाहित इंटर पास कन्या को 10 हजार के स्थान पर 25 हजार रुपया और स्नातक पास कन्या को 25 हजार की जगह 50 हजार देने का प्रावधान किया गया है. अब कुल 94100 रुपया देने का प्रावधान हे.

ऐसे में मिलता है लाभ

कन्या के जन्म पर माता-पिता के बैंक खाता में दो हजार रुपया एवं एक साल पूरा होने तथा आधार पंजीकरण कराने पर माता-पिता व अभिभावक के बैंक खाते में एक हजार रुपये देने का प्रावधान है.

इतने को मिला लाभ

ई- कन्या पोर्टल के माध्यम से जुलाई 2020 से योजना का आवेदन लिया और भुगतान किया जा रहा है. 2021-22 तक जीरो से एक साल की 731649 कन्याओं, एक-दो साल के 82151 कन्याओं को लाभ प्राप्त हुआ है. 2022-23 में जीरो से एक साल की 315157 कन्याओं, एक से दो साल के 24891 कन्याओं को लाभ मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें