बिहार की 6 यूनिवर्सिटी को मिले नए वाइस चांसलर, पढ़िए किसे कहां की मिली जिम्मेवारी

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल की मंगलवार को मुलाकात हुई थी. सीएम नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच हुई करीब 40 मिनट की मुलाकात के बाद छह विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति कर दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2024 1:49 PM
an image

बिहार के छह विवि में नये कुलपतियों की नियुक्ति कर दी गयी. राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सर्च कमेटी की अनुशंसा के आलोक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजभवन में विमर्श के बाद राज्य के छह विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति कर दी है.

राजभवन द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक टीएनबी कॉलेज भागलपुर के प्रिंसिपल प्रो संजय कुमार चौधरी को ललित नारायण मिथिला विवि का कुलपति बनाया गया है. इसी प्रकार सेंट्रल संस्कृत विवि, मुंबई के प्रोफेसर कम निदेशक प्रो लक्ष्मी निवास पांडेय को कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि का कुलपति बनाया गया है.

Also Read: Bihar Weather: पटना में रात में रिकॉर्ड 5.5 डिग्री तक गिरा तापमान, दिन में धूप से राहत

वहीं, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति के पद पर एलएनएमयू के जूलॉजी विभाग के रिटायर विभागाध्यक्ष प्रो बिमलेन्दु शेखर झा को नियुक्त किया गया है. बनारस हिंदू विवि के शिक्षक प्रो दिनेश चंद्र राय को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर का कुलपति नियुक्त किया गया है.

Also Read: Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार अपने मंत्री विजय चौधरी के साथ राजभवन पहुंचे, पढ़िए क्या है पूरा मामला

गुरु घासीदास विवि, बिलासपुर में भौतिकी विभाग के शिक्षक प्रोपरमेंद्र कुमार बाजपेयी को जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति के पद पर नियुक्त किया गया है. मथुरा निवासी पंडित दीन दयाल पशु चिकित्सा विज्ञान विवि के माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर डाॅ शरद कुमार यादव को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना का कुलपति नियुक्त किया गया है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में ठंड का कहर, 6 जिलों में 5 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, इस दिन होगा मौसम में बड़ा बदलाव

सभी नवनियुक्त कुलपतियों का कार्यकाल उनके प्रभार-ग्रहण की तिथि से तीन वर्षों का होगा. इस संबंध में राज्यपाल सचिवालय द्वारा अधिसूचना निर्गत कर दी गयी है.गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री करीब चालीस मिनट तक राजभवन में रुके. इस दौरान उनके साथ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे.

Exit mobile version