बिहार के नए राज्यपाल होंगे राजेंद्र विश्वनाथ, गोवा विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता
बिहार के राज्यपाल बदल गए हैं. फागु चौहान की जगह अब हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. फागु चौहान अब मेघालय के राज्यपाल होंगे.
बिहार के राज्यपाल बदल गए हैं. फागू चौहान की जगह अब हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ को बिहार का राज्यपाल बनाने की अधिसूचना राष्ट्रपति भवन से जारी कर दी गई है. फागु चौहान अब मेघालय के राज्यपाल होंगे. राजेंद्र विश्वनाथ बिहार के 41वें राज्यपाल होंगे. 23 अप्रैल 1954 को जन्मे राजेंद्र मूलत गोवा के रहने वाले हैं. वे 2002 से 2007 तक विधायक, 2012 से 2015 तक गोवा विधानसभा के अध्यक्ष पद पर रहे. अक्टूबर 2015 से 2017 तक वन पर्यावरण एवं पंचायती राज्यमंत्री रहे. इसके बाद उन्हें हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया.
बिहार में फागू चौहान का कार्यकाल काफी लंबा रहा है. उन्होंने 2019 में राज्य के राज्यपाल के रुप में शपथ लिया था. इस बीच राज्य की राजनीति में बड़ी उठा पटक देखने को मिली. नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़कर महागठबंधन से हाथ मिलाया. इसके साथ ही, विधानसभा चुनाव भी हुए. बता दें कि फागू चौहान बिहार के 40वें राज्यपाल थे. उनका जन्म आजमगढ़ के शेखपुरा में एक जनवरी, 1948 को हुआ था. उनके पिता का नाम खरपत्तु चौहान था. पिछड़ी जाति से आनेवाले फागू चौहान वर्ष 1985 में पहली बार दलित किसान मजदूर पार्टी से घोसी विधानसभा से विधायक बने और यहीं से शुरू हुई उनकी राजनीतिक यात्रा. वो घोसी से लगातार छह बार विधायक रहे. उन्हें उत्तर प्रदेश में पिछड़ी जाती का बड़ा चेहरा माना जाता है.
बिहार के अलावा अन्य कई राज्यों के भी राज्यपाल बदले हैं. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का गर्वनर बनाया गया है. वहीं सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल बनाने की अधिसूचना राष्ट्रपति भवन से जारी कर दी गई है. इसके अलावे कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक को अरुणाचल प्रदेश, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम, शिव प्रताप शुकुल को हिमाचल प्रदेश का, गुलाब चंद कटारिया को असम का, एस अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश का, बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाने की अधिसूचना जारी की गयी है.