18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में सड़क हादसे का शिकार हुआ राज्यपाल का काफिला, महिला पुलिसकर्मी सहित कई अन्य घायल

बिहार के गवर्नर राजेन्द्र आर्लेकर आज वैशाली गए थे. जहां से पटना लौटते समय हाजीपुर में उनके कारकेड में शामिल टेलकटर और एम्बुलेंस में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला पुलिसकर्मी सहित कई अन्य घायल हो गए हैं.

बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर शनिवार की सुबह वैशाली भ्रमण के लिए पहुंचे. जहां से पटना लौटने के दौरान हाजीपुर में उनका काफिला सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में एक महिला पुलिसकर्मी सहित कई अन्य लोग घायल हुए हैं. यह दुर्घटना नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर 3 के पास हुई.

एंबुलेंस ने टेलकटर में मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार वैशाली से पटना लौटने के क्रम में राज्यपाल के काफिले में चल रही एडीएम की गाड़ी ने सड़क पर गड्ढा देख अपनी रफ्तार धीमी कर ली. जिसे देख उसके पीछे आ रही टेलकटर ने भी ब्रेक लगा दिया. लेकिन टेलकटर के पीछे आ रही एंबुलेंस सही वक्त पर ब्रेक नहीं लगा पाई और अपने आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई.

महिला पुलिस कर्मी घायल

इस सड़क हादसे में एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई. घायल महिला पुलिसकर्मी कंचन कुमारी नगर थाने में पदस्थापित है जिसे फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया .

वैशाली परिभ्रमण के लिए पहुंचे थे राज्यपाल

दरअसल राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर आज वैशाली परिभ्रमण के लिए पहुंचे थे. जहां वो वैशाली के समृद्ध गौरवशाली अतीत से रूबरू हुए. वैशाली पहुंचने पर आइबी में उन्हें शिल्पा कुमारी सार्जेंट के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वैशाली के लोगों की ओर से वैशाली के प्रखंड प्रमुख शैलेंद्र प्रसाद सिंह ने अशोक स्तंभ का प्रतिक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया. यहां से वे वैशाली म्यूजियम पहुंचे.

Undefined
हाजीपुर में सड़क हादसे का शिकार हुआ राज्यपाल का काफिला, महिला पुलिसकर्मी सहित कई अन्य घायल 3

रैलिक स्तूप की परिक्रमा भी की

वैशाली म्यूजियम पहुंच कर राज्यपाल ने वहां खुदाई के दौरान मिले मूर्ति व अवशेष को देखा. ऐतिहासिक अभिषेक पुष्करिणी को देखने के बाद वे रैलिक स्तूप पहुंचे. वहां थाईलैंड मंदिर के प्रधान पुजारी डॉ पीसी चंद्रा श्री एवं रवि कुमार ने उनसे पूजा अर्चना करायी. रैलिक स्तूप, जहां से खुदाई मे भगवान बुद्ध की अस्थि कलश मिली थी, उसकी परिक्रमा की. साथ ही यहां के ऐतिहासिक पहलुओं की जानकारी ली. प्रो रामनरेश राय ने उन्हें यहां के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया.

इन जगहों पर भी गए राज्यपाल

कोल्हुआ स्थित अशोक स्तंभ के भ्रमण के दौरान राज्यपालन ने वहां सजी दुकान से के फूल का प्रतीक चिह्न खरीदा. भगवान महावीर की जन्म स्थली बासोकुंड में भगवान महावीर का दर्शन करने के बाद पूजा की. इसके बाद राज्यपाल कम्मन छपडा गांव स्थित ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर गए जहां भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. राजा विशाल के गढ़ का भी भ्रमण किया. वैशाली के ऐतिहासिक स्थलों के परिभ्रमण के बाद राज्यपाल आइबी पहुंचे. वहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उन्हें विदा किया गया.

Undefined
हाजीपुर में सड़क हादसे का शिकार हुआ राज्यपाल का काफिला, महिला पुलिसकर्मी सहित कई अन्य घायल 4

वैशाली के गौरवशाली इतिहास को पुन: दुनिया के सामने रखने की है जरूरत

वैशाली भ्रमण को आये राज्यपाल कोल्हुआ स्थित अशोक स्तंभ का भ्रमण करने के बाद काफी प्रसन्न हुए. उन्होंने विजीटर बुक पर अपने संदेश में लिखा कि यह स्तंभ अपने देश की समृद्ध परंपरा का प्रतीक है, जो अपने पुरातन लोकतंत्र का इतिहास बताती है. वैशाली आ कर मन बहुत हीं प्रसन्न हुआ. वैशाली के इतिहास को पूरे विश्व के सामने पुनः एक बार रखने की आवश्यकता और भी प्रतीत होती है. यहां मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार सहित कोल्हुआ स्थित अशोक स्तंभ के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को धन्यवाद दिया.

सभी पर बनी रहे परमेश्वर की असीम कृपा

राज्यपाल ने वैशाली के ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर के प्रधान पुजारी अमीरनाथ मिश्रा एवं सतीश मिश्रा ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना करायी. र्शन पूजा अर्चना के बाद कहा कि सर्व शक्तिमान भगवान चौमुखी महादेव का दर्शन पाकर धन्य हो गया. कहा कि श्री चरणो में प्रार्थना करने वाले सभी भिक्षुक, पुजारी, आम लोगो एवं कर्मियों पर भगवान की असीम कृपा बनी रहे. इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता बरुण सिन्हा, संतोष पासवान, शशिभूषण सिंह, राजगीर राय सहित कई लोग उपस्थित थे.

Also Read: Video: हाजीपुर में तीन दिनों की बारिश के बाद बाढ़ जैसा नजारा, अस्पताल से लेकर घरों तक घुसा पानी

राज्यपाल के परिभ्रमण के दौरान अलर्ट रहा प्रशासन

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के वैशाली परिभ्रमण के दौरान वैशाली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. डीएम यशपाल मीणा, एसपी रविरंजन कुमार, डीडीसी, सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश, एदर एसडीओ, महुआ एसडीपीओ वैशाली थानाध्यक्ष चंद्रगुप्त कुमार राज्यपाल के काफिले के साथ चल रहे थे. जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया था.

Also Read: Photos: बिहार की इस मिठाई की पूरी दुनिया है दीवानी, 200 साल पुराना है इतिहास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें