15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के राज्यपाल बाल-बाल बचे, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मैट भीगा होने से गिरे, अधिकारियों के हाथ-पांव फूले

बिहार राजधानी पटना में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. ऐसे में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के स्वागत के लिए बिछाये मैट पर उनका पैर फिसल गया.

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आज पूर्व मंत्री मुंगेरीलाल की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्री भी शामिल हुए थे. मगर, यहां राज्यपाल के साथ एक हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राज्यपाल के स्वागत में रेड कार्पेट बिछाया गया था. ये कार्पेट गिला था. इससे उनका पैर फिसल गया. इससे वो लड़खड़ाकर गिर पड़े. ऐसे में उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सहारा देकर उठाया. हालांकि, बताया जा रहा है कि राज्यपाल को कोई गंभीर चोट नहीं आयी. उन्होंने कार्यक्रम में मुंगेरीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.

सुबह से पटना में हो रही रुक-रुककर बारिश

राजधानी पटना में सुबह से रुक-रुककर बारिश जारी है. ऐसे में राज्यपाल के लिए बिछाया गया मैट गिला हो रहा था. राज्यपाल के ठीक पीछे ठीक पीछे पटना डीएम डा.चन्द्रशेखर थे. सभी ने मिलकर राज्यपाल की मदद की. हालांकि, इस घटना के बाद आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्वतंत्रता सेनानी मुंगेरीलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.

Also Read: Amit Shah in Bihar: अमित शाह के आने से पहले JDU ने पूछे 12 सवाल, ‘हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार कब मिलेगा?’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें