Bhagalpur: छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए पिस्तौल चलाना सीखना होगा: राज्यपाल आर्लेकर
Bhagalpur: राज्यपाल आर्लेकर ने एक कार्यक्रम में कहा कि छात्राओं को आर्थिक के साथ शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त होना होगा.
Bhagalpur: कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर गुरुवार को करीब साढ़े पांच घंटे के दौरान भागलपुर में चार कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने टीएमबीयू परिसर में योग एंड फिजियोथैरेपी सेंटर भवन का शिलान्यास, इंडोर स्टेडियम व मारवाड़ी कॉलेज में महिला प्रभाग का उद्घाटन व टाउन हॉल में ग्राहक पंचायत के साथ बैठक की. इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया.
छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए पिस्तौल चलाना सीखना होगा- राज्यपाल
मारवाड़ी कॉलेज में उन्होंने कहा कि महिला प्रभाग में छात्राओं के लिए व्यावसायिक कोर्स शुरू होंगे. इसके बाद बेटियां आर्थिक रूप से सबल हो सकेंगी. छात्राओं को आर्थिक के साथ शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त होना होगा. अत्याचार के खिलाफ महिलाओं को आवाज उठाने की जरूरत है. इसके लिए आत्मरक्षा से जुड़े कोर्स शुरू करने होंगे. छात्राओं को शास्त्र के साथ शस्त्र चलाने का ज्ञान होना चाहिए. जूडो कराटे समेत तलवार, बंदूक व पिस्तौल चलाना सीखना होगा. भविष्य किस तरह की विपत्ति आयेगी, हमें पता नहीं. उन्होंने सभा में महिलाओं की कम संख्या पर व्यंग्य भी किया. उन्होंने कहा कि बेटियों की स्थिति में सुधार के लिए पुरुषों को भी सोच बदलने की जरूरत है. अच्छा है कि सभा में पुरुषों की संख्या अधिक है. राज्यपाल ने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज के नये भवन को देखने की इच्छा थी. श्रीराम की कृपा से यहां उपस्थित हूं.
विवि में हुई घटना पर राजभवन कर सकता है कार्रवाई
कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर टीएमबीयू में पिछले कुछ दिनों से हो रही आपत्तिजनक घटनाओं पर सख्त तेवर में दिखे. उन्होंने कहा कि ऐसे सब कुछ चलता रहा, तो राजभवन अपने स्तर से कार्रवाई करने में सक्षम है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि ऐसे चीजों को घटना नहीं कहा जा सकता यह दुर्घटना है. इसे रोकने के लिए राजभवन अपने स्तर से प्रयासरत है. मालूम हो कि इसी सप्ताह विवि में कर्मियों ने रजिस्ट्रार की पिटाई कर दी है. राज्यपाल ने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या है तो राजभवन के समक्ष अपनी बातों को रखें. विश्वविद्यालय सरस्वती का मंदिर है, यहां ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. कुलाधिपति ने विवि के सीनेट सदस्यों से भी कहा कि आपलोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि विवि में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हो. इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे आने में मदद मिलेगी.
कुलाधिपति को एबीवीपी ने विवि की समस्याओं से कराया अवगत
विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की. परिषद के छात्रों ने कुलाधिपति को विवि के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. छात्र नेता ने कहा कि बिहार के सभी विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रक्रिया से प्रवेश व परिणाम होता है, लेकिन टीएमबीयू में तीन साल से ऑफलाइन मोड में नामांकन व रिजल्ट निकाला जा रहा है. इस कारण से नामांकन की प्रक्रिया में विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर धांधली होती है. विवि में रिसर्च का कोई व्यवस्था नहीं है. प्रतिनिधिमंडल में मिथुन कुमार, संजय झा, सौरव शर्मा, रोहित राज, शिवसागर, सुमित कुमार आदि मौजूद थे.
ऑफर के नाम पर ग्राहक से होती है लूट: महामहिम
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भागलपुर महानगर दक्षिण बिहार प्रांत की ओर से गुरुवार को टाउन हॉल में ग्राहक प्रबोधन कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर थे. राज्यपाल ने कहा लोग ग्राहक के दायित्व से अनभिज्ञ हैं. ग्राहक का दायित्व जानना होगा. उपभोक्तावादी युग में मानवता का कोई स्थान नहीं है. ऐसे में ग्राहकों को साक्षर होने की जरूरत है.
आगे कहा कि विज्ञापन के जरिये लोगों को यह बताया जाता है कि ये लेने पर यह ऑफर है. एक बात छिपा ली जाती है कि क्या फायदा होगा या छूट किस चीज का और कैसे मिलेगा. यह छूट नहीं, बल्कि लूट है. कोई पता नहीं करता और खरीदने के लिए टूट पड़ते हैं. सामान खरीदकर घर में रख देते हैं. इसका इस्तेमाल हुआ या नहीं. यह भी पता नहीं होता. उन्होंने कहा कि ऋषि-मुनियों ने हमें संयम का सीख दिया है. जितनी जरूरत है, उतना ही उपभोग करें.ग्राहकों के लिए जागरूकता अहम है.
जरूरत है गुड ह्यूमन विंग बनने की
उन्होंने कहा कि ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम बंद कमरे में नहीं, बल्कि अभियान के तौर पर चले. कई बार ऐसा कहा जाता है कि गुड पॉलीटिशियन हैं, गुड आइएएस हैं, गुड जज हैं, लेकिन इन सबसे अधिक जरूरी है गुड ह्यूमन विंग बनने की है. जब गुड ह्यूमेन विंग बन जायेंगे, तो और कुछ नहीं बनना होगा. कार्यक्रम का शुभारंभ में इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व सचिव युवा समाजसेवी गिरधर गोपाल मावंडिया ने राज्यपाल का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया.
इसे भी पढ़ें: Patna Metro पर मेहरबान नीतीश सरकार, इस काम के लिए जारी किया 1 अरब से ज्यादा रुपये