18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस-ऑटो में अश्लील गाना बजाने पर ही नहीं, इन गलतियों पर भी रद्द होगा वाहन परमिट, देखें परिवहन विभाग के नियम

बस-ऑटो (Bus-Auto) जैसे सवारी वाहनों में अश्लील गानों (Vulgar Songs) को लेकर शिकायतों पर बिहार सरकार (Bihar Govt) ने सख्त फैसला लिया है. पूरे बिहार में बस, ट्रक, टेंपो सहित अन्य व्यावसायिक वाहनों में अश्लील गाना बजाने पर परमिट रद्द (Vehicle Permit) होगा. परिवहन विभाग (Transport Department, Bihar) ने इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा है.

बस-ऑटो (Bus-Auto) जैसे सवारी वाहनों में अश्लील गानों (Vulgar Songs) को लेकर शिकायतों पर बिहार सरकार (Bihar Govt) ने सख्त फैसला लिया है. पूरे बिहार में बस, ट्रक, टेंपो सहित अन्य व्यावसायिक वाहनों में अश्लील गाना बजाने पर परमिट रद्द (Vehicle Permit) होगा. परिवहन विभाग (Transport Department, Bihar) ने इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा है. साथ ही आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश जिलों को दिया है.

तो बता दें कि केवल अश्लील गानों ही नहीं ऐसी कई गलतियां हैं जिसमें पकड़े जाने पर उक्त वाहन का परमिट रद्द होगा. हाल में बिहार सरकार ने इस संबंध में फैसला लिया था. तब कहा गया था कि सड़क हादसे में जो वहान दोषी होगा उसका निबंधन रद्द हो जाएगा. इसके अलावा भी तय नियम से इत्तर वाहन चलाने वालों का भी परमिट रद्द होगा. हालांकि ये बात अलग है कि परिवहन विभाग या यातायात पुलिस सवारी वाहनों के खिलाफ ज्यादा सख्ती बरतती नहीं दिखती.

बिहार की राजधानी पटना में हजारों ऑटो और दर्जनों खटारा बसें चल रहीं हैं. ऑटो चलने के लिए परिवहन विभाग के सख्त नियम हैं, बावजूद इसके आपको सड़कों पर कई ऑटो नियमों का उल्लंघन करते साफ दिख जाएंगे. ऑटो या बस में क्षमता से ज्यादा सवारी बिठाना, ड्राइविंग सीट के पास खाली जगह पर यात्री को बठाना, ऑटो में दायें और रॉड ना लगा होना इत्यादि आम चीजें हैं जो नियमतः गलत है.

नियमों के तहत वाहन मालिक और चालक का मोबाइल नंबर ऑटो पर लिखवाने के निर्देश है. ताकि नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके. वहीं सड़कों पर फर्राटा भरने वाले इन ऑटो में से अधिकांश ऑटो चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक ऑटो दौड़ाया जाता है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

ऑटो चालकों द्वारा शहर में बीच रास्ते पर कही भी ऑटो खड़े कर दिए जाते है और इन ऑटो चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा, यह देखते भी यातायात पुलिस बेसुध होकर अंजान बनी होती है.

Also Read: Bihar News: 2022 तक पूरा होगा पटना-गया-डोभी एनएच का निर्माण, पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है ये रोड

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें