Loading election data...

EVM का मूवमेंट प्लान तैयार, यहां जानिए बिहार में कब तक हो सकता है मुखिया और सरपंच का चुनाव

Bihar Panchayat Chunav 2021 Latest News: राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है. आयोग द्वारा चुनाव को लेकर इवीएम के मूवमेंट का प्लान तैयार कर लिया है. चुनाव का कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि इवीएम के एक सेट का उपयोग पांच चरणों में किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2021 7:37 PM
an image

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है. आयोग द्वारा चुनाव को लेकर इवीएम के मूवमेंट का प्लान तैयार कर लिया है. चुनाव का कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि इवीएम के एक सेट का उपयोग पांच चरणों में किया जायेगा.

एक सेट इवीएम का अगले चरण के मतदान में उपयोग की बीच करीब 13-15 दिनों का वक्त दिया जायेगा. राज्य में पंचायत आम चुनाव के लिए करीब एक लाख 14 हजार बूथों वोट डाला जायेगा.

आयोग की कोशिश है कि जिलों को ग्राम पंचायतों में स्थित बूथों के अनुसार इवीएम आवंटित कर दिया जिससे इवीएम को दूसरे जिले में भेजने की नौबत नहीं आये. मसलन जिन इवीएम सेटों का उपयोग पहले चरण के मतदान के लिए किया जायेगा उनका फिर से उपयोग तीसरे चरण, पांचवें चरण, सातवें चरण और नौवें चरण में की जायेगी.

इसी प्रकार से इवीएम के दूसरे सेट का उपयोग दूसरे चरण में किया जायेगा उसका फिर से उपयोग चौथे चरण, छठे चरण, आठवें और 10 वें चरण में किया जायेगा. इस प्रकार से 10 चरणों में सभी बूथों पर आसानी से चुनाव कराया जायेगा.

बिहार में कब होगा पंचायत चुनाव: बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से बिहार में पंचायत चुनाव फिलहाल टाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से सितंबर-अक्टूबर में चुनाव कराने को हरी झंडी दी जा सकती है. वहीं चुनाव आयोग के द्वारा इलेक्शन से जुड़ी तैयारी शुरू कर दी गई है.

Also Read: Flood In Bihar: मुजफ्फरपुर में गंडक उफान पर, धौंस नदी का जलस्तर बढ़ा, बिहार के 15 जिलों में बाढ़ का खतरा जारी

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version