20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: विपक्षी एकता की तैयारी में जुटा महागठबंधन, संजय झा ने कहा- ऐतिहासिक होगी 12 जून की बैठक

बिहार में 12 जून को विपक्षी एकता को लेकर बड़ी बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लगभग 18 विपक्षी पार्टियों के नेता के शामिल होने की संभावना है. बैठक को लेकर महागठबंधन की घटक दलों के द्वारा बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है.

बिहार में 12 जून को विपक्षी एकता को लेकर बड़ी बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इसमें लगभग 18 विपक्षी पार्टियों के नेता के शामिल होने की संभावना है. बैठक को लेकर महागठबंधन की घटक दलों के द्वारा बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. बैठक के बारे में बताते हुए सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि 12 जून की बैठक ऐतिहासिक होगी. इस बैठक से देश में 2024 चुनाव के लिए बड़ा संदेश जायेगा.

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि सभी विपक्षी नेताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से निमंत्रण भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से ही इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. मीटिंग में राहुल गांधी के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से कौन आयेंगे यह उनकी पार्टी तय करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार हर जगह जाकर विपक्ष के नेताओं से मिल रहे थे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का भी सुझाव था कि पटना में मीटिंग होनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि 17-18 साल में बिहार में केवल एक दिन नवादा में कोई घटना होने पर कर्फ्यू लगा, वहीं किसी भी सांप्रदायिक घटना के कारण कर्फ्यू नहीं लगा. यह सरकार की उपलब्धि है.

Also Read: नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, बिहार में 17% तक बढ़ेगा ग्रीन एरिया, इस साल 4.33 करोड़ पौधे लगाये जायेंगे

मंत्री संजय कुमार झा ने केंद्र के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर बिहार की जनता हर वर्ष चार महीने बाढ़ की विभीषिका को झेलती है. प्रदेश सरकार शुरू से ही बाढ़ के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए प्रतिबद्ध रही है. हम सभी इस बात से अवगत हैं कि कोसी हाइ डैम के निर्माण के बगैर बाढ़ की समस्या कास्थायी समाधान संभव नहीं है. कई वर्षों से हम केंद्र से कोसी हाइ डैम का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग कर रहे हैं, पर केंद्र द्वारा लगातार हमारी मांगों को जानबूझकर अनसुना किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें