16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Green Vegetable Price Hike: बारिश ने बिगाड़ा किचन का बजट, थाली से दूर हुई हरी सब्जियां…

price Hike बाजार में सब्जी कम मात्रा में आने के कारण सब्जी विक्रेताओं ने अचानक हरी सब्जी के दामों में इजाफा कर दिया है. बाहर से आने वाली सब्जी भी इन दिनों काफी महंगी आ रही है.

Price Hike News मौसम की बेरुखी की मार अब आम लोगों की जेब पर भी पड़ने लगा है. बारिश नहीं होने की वजह से आम लोगों की थाली से सब्जियां दूर होती जा रही है. टमाटर तो पूरी तरह से लाल हो गया है. जिसके कारण आम लोगों को अब सब्जी खरीदने के लिए अपनी जेब को पहले की अपेक्षा दोगुनी ढीली करनी पड़ रही है. इसके बाद भी आम लोग अपनी पसंद की सब्जी नहीं खरीद पा रहे हैं.

खेत में ही मुरझा रही सब्जियां

दरअसल, बारिश नहीं होने की वजह से खेतों में हरी सब्जियां मुरझाने लगी है. जिसकी वजह से पहले की अपेक्षाकृत सब्जी कम बाजार में आ रही है. बाजार में सब्जी कम मात्रा में आने के कारण सब्जी विक्रेताओं ने अचानक हरी सब्जी के दामों में इजाफा कर दिया है. बाहर से आने वाली सब्जी भी इन दिनों काफी महंगी आ रही है. जिसकी वजह से बाजार में हर जगह पर हरी सब्जी के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो गई है. बाजार में सब्जी के दाम बढ़ने के कारण किलो की जगह पाव में ही काम चला रहे हैं.

टमाटर हुआ लाल

सब्जी में सबसे ज्यादा टमाटर ही लाल हो गया है. टमाटर के अचानक से भाव बढ़ने के कारण आम लोग टमाटर की खरीदारी करना छोड़ दिया है. 10 दिन पहले तक टमाटर 20 से 30 रुपये हुआ करता था. लेकिन यह अब 80 रुपये किलो हो गया है. यही वजह है कि कम पैसा वाले लोग इसका भाव ही सुनकर आगे बढ़ जा रहे हैं.

बाजार में इन दामों पर बिक रहीं सब्जियां

सब्जी दाम (किलो में)

करैला 50 रुपये

परवल 50 रुपये

टमाटर 80 रुपये

नेनुआ 40 रुपये

कद्दू 40 रुपये पीस

भिंडी 30 रुपये

बैगन 40 रुपये

भंठा 40 रुपये

हरी मिर्च 100 रुपये

आदरक- 150 रुपये

धनिया पत्ता- 100 रुपये

शिमला मिर्च- 120 रुपये

कटहल- 60 रुपये

आलू 20 रुपये

फूलगोभी 40 रुपये पीस

बंधागोभी 40 रुपये

गाजर 60 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें