Bihar: बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान हर्ष फायरिंग, जुलूस देख रहे युवक को लगी गोली
शुक्रवार को बिहार के बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक के घायल होने की सूचना है. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव की है.
बेगूसराय. बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसों का सिलसिला जारी है. कहीं डीजे को लेकर झड़प हो रही है तो कहीं ट्रैक्टर पलटने से बच्चे की मौत हो रही है. कुछ जगहों से विसर्जन के दौरान युवकों के डूबने की भी घटनाएं सामने आयी हैं. ताजा मामला विसर्जन के दौरान हर्ष फायरिंग का है. शुक्रवार को बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक के घायल होने की सूचना है. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव की है.
घायल युवक की हालत गंभीर, बेगूसराय रेफर
बताया जा रहा है कि बिजुलिया गांव में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन किया जा रहा था. इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी और विसर्जन देख रहे बिजुलिया गांव निवासी मणि भूषण महतो का 21 वर्षीय बेटे धीरज कुमार को गोली लग गई. घायल धीरज को पहले खोदावंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया है. परिजन एंबुलेंस से घायल को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.
Also Read: भारतीय चिकित्सा पद्धति की दुनिया में बढ़ी स्वीकारता, बोले सर्वानंद सोनोवाल- घर-घर पहुंचाने की जरुरत
विसर्जन देखने जा रहे युवक की स्कॉर्पियो की टक्कर से मौत
नवगछिया के नारायणपुर से मिली जानकारी के अनुसार भवानीपुर ओपी क्षेत्र में मां सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन देखने जा रहे युवक की स्कार्पियो की टक्कर से मौत हो गयी. मृतक भवानीपुर ओपी के बिरबन्ना निवासी नफिल के पुत्र जाबीर अली (18) है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. बताया गया कि जाबीर प्रतिमा विसर्जन देखने के लिए पैदल जा रहे थे. इसी दौरान बिरबन्ना चौक के एनएच-31 प्लांट के पास अनियंत्रित स्काॅर्पियो ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. भवानीपुर अज्ञात स्काॅर्पियो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
प्रतिमा विसर्जन के दौरान किशोर डूबा, लापता
वहीं मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तमोट परसा में सरस्वती पूजा के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के दौरान पोखर एक किशोर डूब गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की संध्या मूर्ति विसर्जन के लिए घर से तमोट परसा वार्ड 14 निवासी उमेश हेंब्रम का पुत्र रामकुमार हेंब्रम (17) निकाला, जो वापस घर नहीं गया. लोगों ने कहा कि रामकुमार हेंब्रम साथियों के साथ मूर्ति विसर्जन के लिए वार्ड 11 स्थित महादलित बस्ती के समीप के पोखर किनारे गया था. परिजनों व ग्रामीणों ने खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला. इसकी सूचना सीओ को दी. सीओ ने घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी. शुक्रवार की देर शाम तक रेस्क्यू के बावजूद नहीं मिला.
प्रतिमा विसर्जन के दौरान गंडक नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
इधर, वैशाली थाना क्षेत्र की चकअलहलाद पंचायत में गंडक नदी के सिमरा घाट पर शुक्रवार को मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान चार युवक नदी में डूब गये. दो युवकों को मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तो बचा लिया, लेकिन दो युवकों की मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पर वैशाली थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. मृतकों की पहचान चांदनी चौक नवादा गांव निवासी नथुनी दास के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तथा टुनटुन पासवान के 18 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.