बिहार को नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा, सम्राट चौधरी बोले- बाबा साहब के सपनों को पूरा कर रही बीजेपी
गुरुवार को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पटना के मिलर स्कूल के मैदान में भाजपा द्वारा अंबेडकर समागम का आयोजन किया गया. इस समागम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के लोगों को नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है.
बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बीजेपी को सच्चा अंबेडकर वादी बताते हुए बाबा साहब के नाम पर राजनीति करने वाले विरोधी पार्टियों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि गरीबों को आगे लाने की बात करने वाले लालू प्रसाद ने पहले अपनी पत्नी, फिर बेटा और बेटी को आरक्षण दिया और यही इनकी अंबेडकर वादी नीति है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार के लोगों को नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है. संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पटना के मिलर स्कूल के मैदान में आयोजित अंबेडकर समागम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद का 25 वर्षों से एक ही अध्यक्ष हैं जबकि जदयू में पॉकेट से अध्यक्ष निकाले जाते हैं. भाजपा का अगला अध्यक्ष कौन होगा कोई नहीं जानता. उन्होंने बारिश में भीग रहे कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए आश्वस्त किया कि आने वाले 2024 के चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनानी है.
कांग्रेस ने बाबा साहब को नहीं दिया सम्मान : बेबी रानी मौर्य
समागम की विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में दलितों, वंचितों को जो अधिकार दिये, उसके विषय में कांग्रेस ने कभी सोचा ही नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्जवला, जनधन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वयं सहायता समूह के जरिए महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाकर पीएम ने साबित कर दिया कि उनके मन में महिलाओं के प्रति कितना सम्मान है. उन्होंने महिला आरक्षण बिल लाकर दलित, वंचित महिलाओं को अधिकार दिया. यूपी की मंत्री ने कहा कि हमें उस कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है, जिसने कभी बाबा साहेब को सम्मान नहीं दिया. आज मोदी जी की सरकार ने उनसे जुड़े पांच स्थानों को पंचतीर्थ बनाया.
डाॅ भीमराव अंबेडकर के नाम से भाजपा को चिढ़न होती है: शीला मंडल
इधर, परिवहन मंत्री शीला मंडल ने भाजपा द्वारा आयोजित आयोजित अंबेडकर समागम पर कहा कि भाजपा को संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अंबेडकर के नाम से चिढ़न होती है. भाजपा केवल चुनावी फायदे के लिए डाॅ भीमराव अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल कर रही है और बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगवा रही है. शीला मंडल ने इस दौरान नीतीश कैबिनेट द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर पास की गई नीति पर कहा कि बिहार सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे जल-जीवन-हरियाली मिशन को मजबूती मिलेगी.
Also Read: बिहार: तेजी से विपक्ष हो एकजुट, बोले नीतीश कुमार – एक साल से हम विपक्षी एकजुटता में लगेसंविधान विरोधी भाजपा को रोकना इंडिया गठबंधन का लक्ष्य: मदन सहनी
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी भी गुरुवार को भाजपा पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि संविधान विरोधी भाजपा को रोकना इंडिया गठबंधन का लक्ष्य है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा मिले जनादेश का हम सम्मान करते हैं. यह जनादेश इंडिया गठबंधन के गठजोड़ को मजबूत बनाएगी. मदन सहनी ने बताया कि इंडिया गठबंधन की बैठक बहुत जल्द ही होने वाली है. उस बैठक में आगे की रणनीतियों पर सभी घटक दल चर्चा करेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी. मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही इंडिया गठबंधन बना है और देश की जनता भी यह मानती है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के सबसे विश्वसनीय चेहरा हैं.
भाजपा का राज करने का ख्वाब कभी नहीं होगा पूरा: राजीव रंजन
इधर, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि भाजपा को बिहारियों की आह लगेगी. राज करने का उनका ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा. बिहार और बिहारियों के हित में उठने वाले हर कदम का विरोध करना आज भाजपा की आदत बन गयी है. राजनीतिक स्वार्थ में अंधे हो चुके इन लोगों को राज्य का हित दिखायी देना बंद हो गया है. जनता और राज्य के भले के लिए बिहार सरकार द्वारा की जाने वाली हर मांग को अनसुना करना और उसमें अड़ंगा डालना ही इनका एकमात्र एजेंडा बन चुका है.
Also Read: झारखंड: बिहार के सीएम नीतीश कुमार 21 जनवरी को आएंगे रामगढ़, ‘नीतीश जोहार’ जनसभा को करेंगे संबोधित