सड़क बिजली अब कोई मुद्दा नहीं, बोले संजय झा- टेक आफ के स्टेज में पहुंच चुका है बिहार
भवन निर्माण मंत्री डा अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार का नव निर्माण हो रहा है. नीतीश कुमार के कार्यकाल में राज्य में रिकार्ड संख्या में मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गये हैं. डॉक्टर्स सम्मान समारोह में राजधानी के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने प्रभात खबर के जन सरोकार की पत्रकारिता की सराहना की.
पटना. जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार टेक आफ के स्टेज में पहुंच चुका है. बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सड़क, बिजली और पानी की मांग से ऊपर उठ चुका है. लोगों की अपेक्षाएं भी अब बढ़ गयी है. सरकार उसको पूरा करने की दिशा में काम कर रही है. बुधवार की शाम प्रभात खबर की ओर से आयोजित डॉक्टर्स सम्मान समारोह का उद्घाटन जलसंसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने किया.
बिहार का हो रहा है नव निर्माण
इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री डा अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार का नव निर्माण हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में राज्य में रिकार्ड संख्या में मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गये हैं. डॉक्टर्स सम्मान समारोह में राजधानी के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने प्रभात खबर के जन सरोकार की पत्रकारिता की सराहना की. कार्यक्रम में वैसे प्रसिद्ध चिकित्सक शिक्षक भी शामिल हुए जिनके सैकड़ों शिष्य देश विदेश में अपनी सेवा के बल पर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं. इनमें चिकित्सक शिक्षक के रूप में पद्मश्री डा गोपाल प्रसाद सिन्हा, प्रसिद्ध सर्जन डा एए हई, प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डा मंजू गीता मिश्रा, आइजीआइएमएस के निदेशक डा बिदे कुमार, पीएमसीएच के प्राचार्य डा विद्यापति चौधरी, अधीक्षक डा आइएस ठाकुर शामिल थे.
इन डॉक्टरों को भी किया गया सम्मानित
इस अवसर पर नयी पीढ़ी के चिकित्सकों में आइजीआइएमएस के डिप्टी डायरेक्टर डा मनीष मंडल, एलएनजेपी, राजवंशी नगर के निदेशक डा सुभाष चंद्रा, न्यू गार्डिनर रोड के निदेशक सह अधीक्षक डा मनोज सिन्हा सहित तीन दर्जन से अधिक चिकित्सकों को प्रभात खबर की ओर से सम्मानित किया गया है. अतिथियों का स्वागत प्रभात खबर के वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर ने किया. मौके पर प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता भी मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन राज्य संपादक अजय कुमार ने किया.
Also Read: उत्तर बिहार में वाल्मीकिनगर बनी पर्यटकों की पहली पसंद, जंगल सफारी समेत इन जगहों की हो रही सैर
बिहार टेकऑफ के स्टेज में पहुंच चुका है : संजय कुमार झा
जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हर क्षेत्र में विकास का काम हो रहा है. उन्होंने बताया कि अब पितृपक्ष शुरू होनेवाला है. फाल्गू नदी में बालू खोदकर पानी निकाला जाता था. सरकार के प्रयास से वहां सबसे बड़ा रबर डैम का निर्माण हुआ है. अब उसमें हमेशा 8-10 फीट पानी रहता है. उन्होंने बताया कि गंगा के बाढ़ के पानी को पीने के पानी के रूप में गया, बोधगया और अब नवादा जिलों में भेजा जा रहा है. वहां के लोग गंगा जल पी रहे हैं.
दरभंगा एम्स राजनीतिक कारणों से अधर में फंसा
जल संसाधन मंत्री ने बताया कि एम्स का निर्माण ग्रीनफिल्ड एरिया में किया जाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनवरी में दरभंगा की यात्रा के दौरान वहां पर जमीन देखकर राज्य के दूसरे एम्स के निर्माण की सहमति दे दी. राजनीति या कुछ और कारणों से वहां पर एम्स का मामला अधर में फंसा है. अगर दरभंगा में एम्स का निर्माण होता है तो उत्तर बिहार के लिए बड़ा गेमचेंजर साबित होगा. उन्होंने बताया कि बिहार बदल रहा है. इसका परिणाम है कि बड़ी संख्या में बाहर से बड़े डॉक्टर पटना, दरभंगा और भागलपुर जैसे शहरों में लौटकर विशेष सेवा दे रहे हैं.
बिहार में खुले रिकार्ड संख्या में मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज : अशोक चौधरी
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने डॉक्टर्स सम्मान को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का नव निर्माण हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में राज्य में रिकार्ड संख्या में मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गये हैं. नये कॉलेजों से अधिक संख्या में चिकित्सकों को प्रशिक्षण मिलने लगा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों की कितनी जिम्मेवारी बढ़ गयी थी. उस समय चिकित्सकों ने अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी समाज के लिए निभायी. उन्होंने दोहराया कि बिहार विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सत्ता पाने के समय बिहार का बजट 28 हजार करोड़ का होता था जो अब बढ़कर दो लाख 68 हजार करोड़ का हो चुका है. आनेवाली पीढ़ी के लिए नीतीश कुमार का कार्यकाल गौरवशाली इतिहास के रूप में लिखा जायेगा. सरकार ने समाज के चौतरफा विकास के लिए काम किया है.
इलाज की तुलना में आबादी का बोझ बनी है समस्या : डा गोपाल प्रसाद सिन्हा
पद्मश्री से नवाजे गये डा गोपाल प्रसाद सिन्हा ने बताया कि राज्य में मरीजों के इलाज के क्षेत्र में काम किया गया है. पर जिस तुलना में आबादी बढ़ रही है उसकी तुलना में इलाज की सुविधाएं पूरी नहीं हो सकती. वर्तमान में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की चुनौतियां बनी हुई हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी आबादी के स्वास्थ्य की देखभाल अप्रशिक्षत लोग ही कर रहे हैं.
महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना होगा : डा मंजू गीता मिश्रा
प्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा मंजू गीता मिश्रा ने बताया कि महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता है. उनको यह जानकारी नहीं रहती कि गर्भावस्था के दौरान अपने सेहत का ध्यान रखा जाना है. इसका नतीजा है कि अधिक संख्या में महिलाएं क्रिटिकल स्टेज में इलाज के लिए आती है. इस स्थिति में उनके जान का अधिक जोखिम रहता है.
डॉक्टरों के एक्सपोजर को ले IGIMS ने 10 माह में 14 एमओयू किया : डा बिंदे कुमार
आइजीआइएमएस के निदेशक डा बिंदे कुमार ने बताया कि राज्य में चिकित्सकों को एक बेहतरीन पीढ़ी तैयार हो और चिकित्सकों को बेस्ट प्रैक्टिस का एक्सपोजर के लिए संस्थान ने 10 माह में 14 विभिन्न सुपरस्पेशलिटी संस्थानों के साथ एमओयू किया है. इसके राज्य में चिकित्सा और शोध के क्षेत्र में प्रगति होगी साथ ही प्रशिक्षण लेनेवाले चिकित्सकों का हौसला बुलंद होगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साहस पूर्ण कदम का नतीजा है कि आइजीआइएमएस में इलाज करानेवाले मरीजों को मुफ्त में दवा और जांच की सुविधा मिलेगी.
विश्वस्तरीय अस्पताल होगा पीएमसीएच : डा आइएस ठाकुर
पीएमसीएच के अधीक्षक डा आइएस ठाकुर ने बताया कि पीएमसीएच का नव निर्माण किया जा रहा है. यह विश्व स्तरीय 5400 बेड का अस्पताल होगा. अस्पताल में 200 बेड सुपरस्पेशलिटी के लिए आवंटित होगा जबकि 500 बेड का आइसीयू होगा. वर्तमान में 300 प्रकार की दवाएं मुफ्त में दी जा रही है जिसकी संख्या और आपूर्ति सरकार बढ़ाकर 600 प्रकार की करने जा रही है.
प्रभात खबर हमेशा सकारात्मक प्रयास करता रहा है. विजय बहादुर
प्रभात खबर के वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर ने कहा कि प्रभात खबर समाज में सकारात्म माहौल निर्माण में हमेशा कई तरह का प्रयास करता रहता है. इसके लिए विद्यार्थियों को सम्मानित करने का काम हो या किसानों को सम्मानित करने का रहा हो. आज हम चिकित्सकों को सामाजिक सेवा के लिए सम्मानित करने को लेकर एकत्र हुए हैं.