14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारः राज्य में दो लेन की एनएच है मात्र 33.8 फीसदी, बेहतर यातायात के लिए जानिए क्या है जरूरी

राज्य में एनएच की लंबाई करीब 5977 किमी थी. इसमें सिंगल लेन, डेढ़ लेन, दो लेन और दो लेन से अधिक चौड़ाई वाली एनएच शामिल हैं. राज्य में सिंगल लेन यानी 3.75 मीटर चौड़ाई वाली एनएच की लंबाई करीब 271 किमी है.

कृष्ण कुमार, पटना

बिहार में अभी भी दो लेन की चौड़ाइ वाली नेशनल हाइवे की संख्या अधिक है.यातायात सुविधा बेहतर करने के लिए एनएच और मुख्य सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने का काम लगातार किया जा रहा है. इसके बावजूद सितंबर 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में दो लेन यानी सात मीटर चौड़ाई वाले एनएच की लंबाई करीब 2023 किमी है. यह राज्य की कुल एनएच का करीब 33.8 फीसदी है. वहीं दो लेन से अधिक चौड़ाई वाले एनएच की लंबाई करीब 2640 किमी है. यह राज्य के कुल एनएच का करीब 44.2 फीसदी है.

सूत्रों के अनुसार सितंबर 2022 तक राज्य में एनएच की लंबाई करीब 5977 किमी थी. इसमें सिंगल लेन, डेढ़ लेन, दो लेन और दो लेन से अधिक चौड़ाई वाली एनएच शामिल हैं. राज्य में सिंगल लेन यानी 3.75 मीटर चौड़ाई वाली एनएच की लंबाई करीब 271 किमी है. इसका हिस्सा राज्य की कुल एनएच का करीब 4.5 फीसदी है. वहीं डेढ़ लेन यानी 5.50 मीटर चौड़ाई वाले एनएच की लंबाई करीब 412 किमी है. इसकी हिस्सा राज्य की कुल एनएच का करीब 6.9 फीसदी है. वहीं मिसिंग लिंक करीब 632 किमी लंबाई में है. यह राज्य की कुल एनएच का करीब 10.6 फीसदी है.

Also Read: Bihar Weather: हथिया नक्षत्र के शुरू होते ही IMD ने 72 घंटे का जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में होगी बारिश
चौड़ाई बढ़ाने में जमीन अधिग्रहण बड़ी बाधा

सूत्रों के अनुसार राज्य में सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने में जमीन अधिग्रहण की समस्या बड़ी बाधा है. इस कारण परियोजनाओं को मंजूरी मिलने से लेकर निर्माण में बाधा पहुंचती है. ऐसी हालत में निर्माण में उसकी तय समय सीमा से दोगुना से भी अधिक समय लग जाता है. साथ ही परियोजनाओं की लागत भी बढ़ जाती है.

दो लेन की एसएच 71.1 फीसदी

सूत्रों के अनुसार सितंबर 2022 तक राज्य में दो लेन की एसएच की लंबाई करीब 2588 किमी है. यह कुल एसएच की लंबाई का करीब 71.1 फीसदी है. वहीं सिंगल लेन की एसएच की लंबाई करीब 389 किमी है. यह कुल एसएच का करीब 10.7 फीसदी है. डेढ़ लेन की एसएच 358 किमी यानी करीब 9.8 फीसदी है. वहीं दो लेन से अधिक चौड़ी एसएच की लंबाई करीब 304 किमी है. यह कुल एसएच का करीब 8.3 फीसदी है.

मुख्य जिला सड़कों में डेढ़ लेन की 46.5 फीसदी

इसके साथ ही मुख्य जिला सड़कों में सबसे अधिक लंबाई में डेढ़ लेन की सड़कें हैं. इनकी लंबाई करीब 7279 किमी है. यह कुल मुख्य जिला सड़कों की 46.5 फीसदी है. इसके बाद सिंगल लेन की मुख्य जिला सड़कों की लंबाई करीब 5531 किमी है. यह 35.4 फीसदी है. दो लेन की जिला सड़कों की लंबाई करीब 2507 किमी है, यह करीब 16 फीसदी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें