बिहार में अगले 18 माह में लगेंगे 23.50 लाख प्रीपेड मीटर, 15 साल तक कंपनी ही करेगी रखरखाव
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने विधान परिषद में बजट संबंधी चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में प्रीपेड लगाने वाली कंपनी अगले 18 माह में 23.50 लाख प्रीपेड मीटर लगायेगी. यही नहीं आगामी पंद्रह साल वह इस सिस्टम का रखरखाव की जिम्मेदारी भी निभायेगी.
पटना. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने विधान परिषद में बजट संबंधी चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में प्रीपेड लगाने वाली कंपनी अगले 18 माह में 23.50 लाख प्रीपेड मीटर लगायेगी. यही नहीं आगामी पंद्रह साल वह इस सिस्टम का रखरखाव की जिम्मेदारी भी निभायेगी.
उन्होंने कहा कि वाल्मीकि नगर और वीरपुर से जुड़े हाइड्रल प्रोजेक्ट में विधिसम्मत टेंडर प्रक्रिया के जरिये प्रोजेक्ट फाइनल दिये गये हैं. इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है.
यह बात एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा के उस आरोप के जवाब में कही, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि यह प्रोजेक्ट सत्ताधारी दल के नेता वाल्मीकि नगर के विधायक को दिया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की दोनों पावर होल्डिंग कंपनियां अब फायदे में जा रही हैं. यह सकारात्मक संकेत है.
इससे पहले आय बजट मामले में एमएलसी सर्वेश कुमार ,सुमन कुमार , प्रेमचंद मिश्रा, सुनील सिंह ,नीरज कुमार आदि ने बजट के संदर्भ में अपनी-अपनी राय रखी. बजट पर चर्चा के दौरान कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आये.
Posted by Ashish Jha