26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : स्वास्थ्य विभाग ने पेशागत संक्रमितों का तैयार किया आंकड़ा, संक्रमितों में 66% श्रमिक

पटना : स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में कोरोना संक्रमितों का पेशागत आंकड़ा तैयार किया है. विभाग द्वारा तैयार आंकड़े के अनुसार यह पाया गया है कि संक्रमितों में 66 फीसदी लोग श्रमिक वर्ग से आते हैं. राज्य में अभी तक एक लाख 12 हजार संक्रमित लोगों के आधार पर यह आंकड़ा तैयार किया गया है. रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट की शुरुआत होने के बाद राज्य मे अभी तक 20 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं.

पटना : स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में कोरोना संक्रमितों का पेशागत आंकड़ा तैयार किया है. विभाग द्वारा तैयार आंकड़े के अनुसार यह पाया गया है कि संक्रमितों में 66 फीसदी लोग श्रमिक वर्ग से आते हैं. राज्य में अभी तक एक लाख 12 हजार संक्रमित लोगों के आधार पर यह आंकड़ा तैयार किया गया है. रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट की शुरुआत होने के बाद राज्य मे अभी तक 20 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं.

इसमें से अभी तक एक लाख 12 हजार लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. संक्रमितों में श्रमिकों की संख्या अधिक होने की वजह है कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान चार मई के बाद से बड़ी संख्या में श्रमिक दूसरे और खासकर कोरोना संक्रमित प्रदेशों से बिहार लौटे.

आधिकारिक सूत्रों की माने तो अब तक करीब 7.7 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मचारी (डॉक्टर सहित) पॉजिटिव हुए हैं. इधर आइएमए बिहार ब्रांच के पदाधिकारियों के अनुसार अभी तक राज्य के संक्रमित होनेवाले डॉक्टरों में से 16 डॉक्टरों की मौत अब तक हो चुकी है. बताया जा रहा है कि राज्य में कोविड पॉजिटिवों में 7.2 प्रतिशत विद्यार्थियों के अलावा लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी करनेवाले पुलिस जवानों में सिर्फ दो प्रतिशत पुलिस कर्मी ही संक्रमित हुए.

इनके अलावा छह फीसद घरेलू महिलाएं, तीन फीसद सब्जी व फल विक्रेता, वाहन चालक, बिजली मैकेनिक, आवश्यक वस्तुओं के कारोबार से जुड़े हुए दो फीसद लोग जबकि सरकारी नौकरी करने वाले व कृषि श्रमिक एक- एक प्रतिशत तो तीन प्रतिशत प्राइवेट नौकरी करने वाले संक्रमित हुए हैं.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें