Loading election data...

H3N2 वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की पार्टी भी अलर्ट, राजद ऑफिस में बिना मास्क के नो एंट्री

बिहार का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है तो स्वास्थ्यमंत्री का पार्टी कार्यालय भी इस बात को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी को देखते हुए अब राजद प्रदेश ऑफिस में इंट्री को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2023 2:57 PM

पटना. बिहार में कोरोना के बाद अब नयी फ्लू (H3N2) को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. इस नये वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बिहार में अब तक इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन सतर्कता को लेकर काम हो रहे हैं. बिहार का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है तो स्वास्थ्यमंत्री का पार्टी कार्यालय भी इस बात को लेकर अलर्ट मोड में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी को देखते हुए अब राजद प्रदेश ऑफिस में इंट्री को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया गया है.

सावधानी बरतने को कहा गया

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के तरफ से राज्य के अंदर नयी वायरस को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है. इसके साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि प्रदेश ऑफिस में आने वाले लोगों को अब मास्क लागकर आना होगा. बिना मास्क के किसी के भी प्रवेश पर सख्त मनाही होगी. इसके साथ ही नये वायरस को लेकर राज्य सरकार के तरफ से जो एडवाइजरी जारी की गयी है उसके पूरा करने को कहा गया है.

पटना एम्स में अगल से वार्ड तैयार 

देश में फ्लू (H3N2) के केस बीते 7-8 सप्ताह से बढ़ते देखे जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पटना समेत सभी जिलों में आइसोलेशन वार्ड और आईसीयू तैयार रखना का निर्देश जारी किया गया है. पटना एम्स में तुरंत 30 बेड के आइसोलेशन वार्ड तैयार हो चुका है. पटना एम्स की ओर से सोमवार को इस वायरस के बारे में और बचाव से संबंधित जानकारी दी गई है. एम्स पटना के सभी बेड आधुनिक सुविधाओं से लैस है और तुरंत उपयोग में लाए जा सकते हैं. यहां सभी प्रकार की जांच की सुविधा, किट्स, दवाइयां व विशेषज्ञ उपलब्ध हैं.

बहुत डरने की जरुरत नहीं 

वैसे डॉक्टरों का यह भी कहना है कि इन्फ्लूएंजा ‘ए’ किसी आम फ्लू की ही तरह है और यह दुनिया के सभी हिस्सों में पाया जाता है. भारत में मौसमी फ्लू के दो शीर्ष समय होते हैं जब ये फ्लू ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रभावित करते हैं. ये समय भारत में जनवरी से मार्च एवं मानसून के बाद आता है.

Next Article

Exit mobile version