Loading election data...

Bihar Weather: तपती गर्मी-लू के बीच इन जिलों में बारिश के आसार, जानिए बिहार में कब आएगा मानसून?

imd forecast rain bihar उत्तर बिहार में 13 जून तक तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. लेकिन पूर्वोत्तर क्षेत्रों में तापमान 12 जून से 2 से 4 डिग्री कम होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर बिहार में शनिवार को आंधी-बारिश होने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2023 3:33 PM

Bihar Weather Forecast मानसून की केरल में एंट्री हो चुकी है.लेकिन तपती गर्मी और लू के कारण बिहार में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में लू का कहर अभी जारी रहेगा. 15 जून तक बिहार में मानसून प्रवेश कर सकता है. इसके बाद ही बिहार के लोगों को तपती गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद है. वर्तमान की बात करें तो राजधानी पटना, वैशाली, नालंदा समेत सूबे के सभी जिलों में पारा तेजी से ऊपर जा रहा. मैसम विभाग ने इस बीच इस बात के भी संकेत दिए हैं कि रविवार को दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में 13 जून से बारिश हो सकते है.

अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर बिहार में रविवार से आंधी-तूफान आने की संभावना है. लेकिन, अभी तक बिहार के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बताते चलें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को भी पटना और नालंदा सहित नौ जिलों में भीषण लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि भागलपुर और कटिहार समेत आठ जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बारिश को लेकर क्या है अपडेट

उत्तर बिहार में 13 जून तक तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. लेकिन पूर्वोत्तर क्षेत्रों में तापमान 12 जून से 2 से 4 डिग्री कम होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर बिहार में शनिवार को आंधी-बारिश होने की उम्मीद है. दक्षिण बिहार में 10 जून तक तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा. लेकिन, इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

शुक्रवार को वैशाली रहा सबसे गर्म

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के शुक्रवार की शाम के बुलेटिन के अनुसार पटना, भोजपुर और वैशाली समेत 10 जिले भीषण गर्मी की चपेट में थे. नवादा, मुजफ्फरपुर और औरंगाबाद समेत नौ जिले लू की चपेट में थे.जबकि शुक्रवार को वैशाली में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके बाद भोजपुर में 44.6 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शेखपुरा, नालंदा और औरंगाबाद सहित कुछ क्षेत्रों में हीटवेव की स्थिति 13 जून तक बनी रहने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version