23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में 12 जुलाई तक होगी प्रचंड बारिश और वज्रपात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें डिटेल

Bihar Weather: बिहार में 12 जुलाई तक अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. राज्य के अधिकतर जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है. इस अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है.

Bihar Weather: मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार में नौ से 12 जुलाई तक उत्तर बिहार के जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही, राज्य के अधिकतर जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है. इस अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी मुस्तैद रहें. लोगों के बीच समय-समय पर अलर्ट भेजे, ताकि आम लोगों के साथ किसान सतर्क रहें. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि मॉनसून ट्रफ लाइन अपने सामान्य स्थान से दक्षिण में जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी, सिद्धी, बालासोर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है. लेकिन, इसके अपने वर्तमान स्थान से उत्तर दिशा की ओर खिसक कर बिहार से गुजरने की पूरी संभावना है.

आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया निर्देश

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को अलर्ट जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि मॉनसून ट्रफ लाइन अपने सामान्य स्थान से दक्षिण में जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी, सिद्धी, बालासोर से होते हुए गंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है. लेकिन इसके अपने वर्तमान स्थान से उत्तर दिशा की ओर खिसक कर बिहार से गुजरने की पूरी संभावना है.जिसके प्रभाव से राज्य में नौ से 12 जुलाई के दौरान उत्तर बिहार के जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की प्रबल संभावना है. साथ ही, राज्य के अधिकांश जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है. इस अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी मुस्तैद रहें. लोगों के बीच समय-समय पर अलर्ट भेजे, ताकि आम लोगों के साथ किसान सतर्क रहें.

Also Read: ‘रात से ही कैफे में बैठे हैं’ BPSC की साइट स्लो होने से शिक्षक अभ्यर्थी परेशान, क्या बढ़ सकती है आवेदन की तिथि
यह नहीं करें

– बारिश के समय नदियों में नहाने, तैयार, नाव संचालन इत्यादि कार्य न करें.

– बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज सुनाई देने पर किसान तथा नागरिकों को पक्के घर में शरण लेने की सलाह दे.

– पेड़ों के नीचे और विशेष रूप से अलग-थलग पेड़ों के नीचे आश्रय न लें,

– बिजली से जुड़ी साम्रगी

यह दिया निर्देश

– मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट किया है कि इन दिनों नदियों का जल स्तर बढ़ने, वज्रपात से जान-माल एवं पशु की हानि, शहरों के निचले हिस्से में जलजमाव, आंधी, वज्रपात, ओलावृष्टि से खड़े फसलों एवं फलदार वृक्षों को नुकसान , झुग्गी , झोपड़ी व कच्चे मकानों को नुकसान होने की संभावना है. ऐसे में सभी जिला अलर्ट रहें.

इन जिलों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में नहीं होगा खास बदलाव

– पश्चिम एवं पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी , मधुबनी, मुजफफरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, जहानाबाद, भागलुपर, बांका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें