बिहार में रफ्तार का कहर! NH-19 पर ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, चार लोग घायल

औरंगाबाद: सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 स्थित सोमवार की अहले सुबह भेड़िया मोड़ के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. घटना में ट्रैक्टर सवार चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 11:34 AM

औरंगाबाद: सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 स्थित सोमवार की अहले सुबह भेड़िया मोड़ के समीप भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. घटना में ट्रैक्टर सवार चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया जा रहा है. घायलों में एक फेसर थाना क्षेत्र के दिल मोहम्मद गंज निवासी नंदलाल कुमार, सुखेंद्र कुमार, चंदन कुमार, भिखारी राम शामिल है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मजदूर ट्रैक्टर पर सवार होकर देव मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. लेकिन जैसे ही भेड़िया मोड़ के समीप पहुंचे की अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक वाले ने टक्कर मार दिया जिसके कारण सभी सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद सभी को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि घायलों में दो की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बड़ी बात यह है कि स्थानीय नागरिकों ने ट्रक को पीछा कर जब्त कर लिया. फिलहाल इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दे दी गई है.

Also Read: नीतीश कुमार से दूरी.. तेजस्वी से दोस्ती.. चिराग पासवान इफ्तार पार्टी में हुए शामिल, भाजपा ने साफ कहा ‘ना’

थानाध्यक्ष ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से ट्रैक्टर पलट गया था. इसमें चार लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना में दो लोगों की स्थिति गंभीर है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया है. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. घटना की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने पर ही, मामले में कुछ विशेष बताया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version