मैट्रिक के परिणामों के लिए परीक्षार्थी को अभी दो-तीन दिन और इंतजार करना होगा. रिजल्ट सोमवार के बाद जारी किया जायेगा. सूत्रों ने बताया कि मंगलवार या मंगलवार के बाद ही रिजल्ट जारी किया जायेगा. बिहार की दूसरी बड़ी खबर ये है कि लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से घर लौटे प्रवासी मजदूरों में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ लेने के लिए रुझान बढ़ा है. 10 दिनों में विभिन्न जिलों के आठ हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों ने आवेदन किया है, जो होम क्वारेंटिन में हैं. योजना के लिए 31 मई तक आवेदन करना है. इसका लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन फार्म भी भरा जा सकता है. इसके अलावा ये भी खबर है कि इस साल उम्मीद थी कि प्रदेश में पिछले साल की तरह इस साल भी रिकार्ड गर्मी पड़ेगी. पर अभी तक जेठ की दोपहरिया में पूरे बिहार में एक भी दिन लू नहीं चली है. 2019 के दौरान अप्रैल और मई माह में पटना में 10 दिन, गया में तीन दिन और भागलपुर में 2 दिन लू चली थी. आइए बिहार राज्य से जुड़ी प्रमुख खबरों पर एक नजर डालते हैं
मैट्रिक के परिणामों के लिए परीक्षार्थी को अभी दो-तीन दिन और इंतजार करना होगा. रिजल्ट सोमवार के बाद जारी किया जायेगा. सूत्रों ने बताया कि मंगलवार या मंगलवार के बाद ही रिजल्ट जारी किया जायेगा.
Also Read: सोमवार के बाद जारी होगा मैट्रिक रिजल्ट
लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से घर लौटे प्रवासी मजदूरों में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ लेने के लिए रुझान बढ़ा है. 10 दिनों में विभिन्न जिलों के आठ हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों ने आवेदन किया है, जो होम क्वारेंटिन में हैं. योजना के लिए 31 मई तक आवेदन करना है. इसका लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन फार्म भी भरा जा सकता है.
Also Read: आठ हजार ने 10 दिनों में किया सीएम ग्राम परिवहन योजना के लिये आवेदन
इस साल उम्मीद थी कि प्रदेश में पिछले साल की तरह इस साल भी रिकार्ड गर्मी पड़ेगी. पर अभी तक जेठ की दोपहरिया में पूरे बिहार में एक भी दिन लू नहीं चली है. 2019 के दौरान अप्रैल और मई माह में पटना में 10 दिन, गया में तीन दिन और भागलपुर में 2 दिन लू चली थी.
Also Read: बिहार : इस साल पटना सहित पूरे राज्य में नहीं पड़ रही है ज्यादा गर्मी
पटना एयरपोर्ट पर 25 मई से सामान्य यात्री विमानों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. विमान से सफर के दौरान यात्रियों को एयरपोर्ट टर्मिनल में कोरोना वायरस से संभावित संक्रमण से बचाव के लिए सभी तरह की व्यवस्था व सतर्कता बरतने काे लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने शनिवार को टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना एयरपोर्ट निदेशक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.
Also Read: पटना एयरपोर्ट पर 25 से शुरू होगा विमानों का परिचालन, टिकट करेगा पास का काम
शहर के वार्ड नंबर पांच के कंटेंनमेंट जोन में पांच दिन में ही आवाजाही शुरू हो गयी है. पुलिस की चौकसी ढीली पड़ गयी है. चौदह में से महज एक बैरियर पर तैनात की गयी पुलिस की सख्ती भी दो-चार दिन ही रही. अब तो लोग पुलिस के सामने ही बैरियर लांघ कर भीड़ वाले इलाके में चाय की चुस्की लेने आने-जाने लगे हैं.चौदह में से 11 बैरियर टूट चुके हैं. आस-पास बांस-बल्ले का भी अता-पता नहीं है.
Also Read: कंटेंनमेंट जोन में पुलिस चौकसी ढीली, इलाके के 11 बैरियर टूटे