12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में होली पर पसरा मातम, युवक का गला रेत रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका

Bihar: भागलपुर में होली के त्योहार पर मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी रेलवे लाइन के चौरा बहियार में एक युवक की लाश मिली. लाश को देखने से लग रहा था कि उसका धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी है. शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

Bihar: भागलपुर में होली के त्योहार पर मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी रेलवे लाइन के चौरा बहियार में एक युवक की लाश मिली. लाश को देखने से लग रहा था कि उसका धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी है. शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने बताया कि शव बलुआचक हरिजन टोला में रहने वाले 35 वर्षीय संतोष हरिजन के रूप में हुई है. युवक अपना परिवार का मजदूरी करके चलाता था. मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी.

पुलिस कर रही मामले की जांच

बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा. इसके बाद उन्होंने जगदीशपुर थाने इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही, थानाध्यक्ष अमित कुमार अपनी टीम के साथ पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद, उन्होंने लोगों से मामले में पूछताछ की. एक स्थानीय ने बताया कि सुबह लोगों को लगा कि कोई व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है जिससे उसकी मौत हो गयी. बाद में पुलिस के आने पर हत्या का मामला सामने आया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया जाएगा. आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी.

Also Read: होली बाद वापस जाने की नहीं होगी टेंशन, पटना से चलेंगी 13 स्पेशल ट्रेन, इस लिंक से तुरंत बुक करें कंफर्म टिकट
हत्या से पहले संतोष ने पी थी शराब

मृतक के परिजनों ने बताया कि हत्या से पहले संतोष ने शराब पी थी. रात में जब वो घर नहीं आया तो परिजनों का लगा कि होली का वक्त है कहीं रह गया होगा या शराब पीने के कारण पुलिस ने पकड़ लिया होगा. परिवार के लोग उसकी तलाश में सुबह चार बजे थाना भी गए थे. मगर वो वहां नहीं मिला. घटना से आक्रोशित लोगों ने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि, बाद में थाना प्रभारी ने मामले में लोगों को समझा कर जाम खत्म करा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें