Loading election data...

बिहार में ऑनर किलिंग, मां-बाप ने ही दो बेटियों की कर दी हत्या, पुलिस के सामने बिलख-बिलखकर बतायी ये बड़ी वजह

बिहार के वैशाली में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक माता पिता ने ही अपनी दो बेटियों की हत्या कर दी है. मामला सराय थाना क्षेत्र के म‍णि भकुरहर गांव का है. घटना की जानकारी मिलते ही, पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2023 3:34 PM

बिहार के वैशाली में ऑनर किलिंग (Bihar Honor Killing) का एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक माता पिता ने ही अपनी दो बेटियों की हत्या कर दी है. मामला सराय थाना क्षेत्र के म‍णि भकुरहर गांव का है. घटना की जानकारी मिलते ही, पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नरेश भगत और रिंकू देवी के रुप में हुई है. उन्होंने अपनी 18 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी एवं 16 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी का गला घोटकर हत्या कर दी है. मामले में अभी जांच चल रही है.

पुलिस के गिरफ्त में आयी मां

डबल मर्डर की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद आरोपित पिता मौके से फरार हो गया. मगर पुलिस ने मां को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपित पिता पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहता है. छुट्टी होने पर कभी-कभी घर आता है. पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह जाल बिछा दिया है. इसके साथ ही, टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार सरकार में निकली दस हजार से ज्यादा पदों पर बंपर बहाली, यहां से करें सीधे अप्लाई
मां ने बतायी हत्या की वजह

आरोपित मां से पुलिस ने जैसे पूछताछ शुरू की, उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और फूट-फूटकर रोने लगी. उसने बताया कि उसकी दोनों बेटियां बार-बार घर से भाग जाती थी. इससे समाज में उनकी बड़ी बदनामी होती थी. दोनों ने मिलकर कई बार अपनी बेटियों को समझाया मगर उनका रवैया नहीं बदला. इसी से तंग आकर उन्होंने दोनों का गला दबाकर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरा मामला ऑनर किलिंग का है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version