18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा शराब कांड: NMCH में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत, 43 हुई मरने वालों की संख्या

छपरा शराब कांडः पटना के NMCH में जहरीली शराब कांड का पीड़ित भर्ती ने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही, शराब से मरने वालों की संख्या 43 के पार पहुंच गयी है. मरने वाले मरीज के परिजनों ने बताया कि मृतक ने नौ लोगों के साथ मिलकर शराब पिया था. मृतक की पहचान मशरक के 32 वर्षीय रूपेश कुमार के रूप में की गई है.

छपरा शराब कांड में पीड़ित लोगों का इलाज छपरा के अलावा पटना के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इसमें पीएमसीएच और एनएमसीएच भी शामिल है. गुरूवार की दोपहर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में इलाजरत एक मरीज की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान सारण जिले के बहरौली मसरख निवासी स्वर्गीय मिश्री शाह के 32 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है.इसके साथ ही, शराब कांड में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 40 के आसपास पहुंच गयी है. बता दें कि सारण जिले के मशरक, इसुआपुर, मढौरा और अमनौर प्रखंड में जहरीली शराब से अबतक कुल 31 लोगों की मौत हो चुकी है.

नौ लोगों के साथ पिया था शराब

घटना के बारे में बताते हुए मृतक रुपेश कुमार शाह की भाभी ने रुपू देवी ने बताया कि उनके गांव के नौ लोगों ने एक साथ शराब पी थी. शराब पीने के कुछ देर बाद ही सभी की स्थिति बिगड़ने लगी. स्थिति खराब होने पर गांव के सभी लोगों को इलाज के लिए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहीं से उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. रुपेश की स्थिति काफी गंभीर थी. ऐसे में छपरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे पटना के एनएमसीएच रेफर कर दिया गया. एनएससीएच में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि साथ दारू पीने वाले अन्य कई लोगों की भी मौत हो चूकी है.

मशरक से हुई थी जहरीली शराब की सप्लाई

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जहरीली शराब की सप्लाइ मशरक के जद्दू मोड़ के पास की एक बस्ती से हुई थी. सबसे पहले पांच लोगों ने वहीं पर शराब पी थी, जिनकी मौत हो गयी. कुछ लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि दो दिन पहले बाहर से यहां शराब की खेप आयी थी और यहीं से प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई हुई है.एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि 30 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. जहरीली शराब से संदेहास्पद मौत मानकर ही मामले की जांच की जा रही है. रेंज डीआइजी कैंप कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें