बिहार: बेगूसराय में भीषण हादसा, सड़क पार कर रही मां-बेटी को कार ने रौंद डाला
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी. महिला अपनी बेटी को लेकर मायके जा रही थी, तभी तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौंद डाला. इससे मां-बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
बेगूसराय. राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी. महिला अपनी बेटी को लेकर मायके जा रही थी, तभी तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौंद डाला. इससे मां-बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी ललित पंडित की 25 वर्षीय पत्नी आशा कुमारी और उसकी 8 साल की बेटी मौसम कुमारी के तौर पर की गई है.
सड़क पार कर रही थी मां-बेटी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आशा कुमारी अपनी बेटी मौसम के साथ रविवार को अपने मायके जा रही थी. बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया स्थित विश्वकर्मा चौक के पास ऑटो से उतरने के बाद दोनों मां-बेटी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौंद डाला. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गये.
लोगों ने की सड़क जाम
घटना की जानकारी मिलते ही बलिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है. इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया स्थित विश्वकर्मा चौक के पास एनएच 31 को घंटों जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी की. खबर लिखे जाने तक पुलिस गुस्साये लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.