14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गर्भवती पत्नी के अवैध संबंध का था शक, पति मायके ले जाने के बहाने ऐसे उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

बिहार के समस्तीपुर के दलसिंहसराय में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अजनौल गांव के ढेलमारा के पास अपने पति के साथ जा रही एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने मामले की जांच में सनसनीखेज खुलासा किया है.

बिहार के समस्तीपुर के दलसिंहसराय में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अजनौल गांव के ढेलमारा के पास अपने पति के साथ जा रही एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने मामले की जांच में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि महिला मनीषा की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि, उसका पति ही था. डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मनीषा को उसके पति ने ही गोली मारकर घायल किया था. इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.

शक के आधार पर पुलिस कर रही थी पूछताछ

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान शक होने पर मनीषा कुमारी के पति सुनील राय को पकड़ कर पूछताछ की गयी. उसके बाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार, दारोगा निसार अहमद खां, राजकिशोर सिंह द्वारा घटनास्थल पर ग्रामीणों एवं परिजनों से पूछताछ की गयी, जिसमें उनके पति सुनील राय द्वारा घटना के संबंध में किसी और द्वारा गोली मारने की बात और भिन्न-भिन्न तरह की बात बताकर लोगों को भ्रमित करने की बात कही गयी. हालांकि, सूक्ष्मता से जांच के बाद उसने संलिप्तता स्वीकार कर ली. कांड में प्रयुक्त देसी पिस्टल एवं खोखा को सुनील राय की निशानदेही पर घटनास्थल के पास झाड़ी से पुलिस ने बरामद की है. सुनील ने बताया कि पत्नी के आचरण पर संदेह होने के कारण उसने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Also Read: बिहार: सम्राट चौधरी के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे BJP के कई दिग्गज, ऐसे तय हुआ 40 सीटों पर जीत का फार्मूला
पत्नी को मायके ले जा रहा था

सुनील अपनी पत्नी को मायका छोड़ने जाते समय घर से थोड़ी दूर पर ही सुनसान जगह देख रुक गया और पत्नी के सिर में पहले गोली मारी, फिर किसी को शक न इसको लेकर गोली मारकर वह शोर मचाया कि कोई बदमाश उसकी पत्नी को गोली मार कर भाग गया एवं अपनी पत्नी को खुद अस्पताल में भर्ती करवाने भी लाया. सुनील को कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें