बिहार में सात आईएएस अधिकारियों का तबादला, श्रम संसाधन विभाग में सचिव बनें IAS दीपक आनंद
Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. वित्त एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी आईएएस दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग में सचिव बनाया गया है. वहीं पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को मुख्य जांच आयुक्त का प्रभार दिया गया है.
Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. वित्त एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी आईएएस दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग में सचिव बनाया गया है. वहीं पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को मुख्य जांच आयुक्त का प्रभार दिया गया है.
बता दें कि आईएएस दीपक आनंद 2007 बैच के IAS अधिकारी हैं. डॉक्टर आशिमा जैन को वित्त एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी के रूप में पोस्टिंग दी गई है. यह अगले आदेश तक जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार पर हीं रहेंगी. डॉक्टर जैन 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. अभी नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव के पद पर पोस्टेड थीं.
गृह विभाग में सचिव प्रणव कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
वहीं बिहार शिक्षा परियोजना के परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धन जी को अगले आदेश तक जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं गृह विभाग में सचिव प्रणव कुमार को अगले आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी को छपरा सदर का अनुमंडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.
खड़गे की चिट्ठी पर Nadda का बैकफायर, कहा- PM को दी 110 गालियां, जहर बेच रही कांग्रेस