गोपालगंज: गाड़ी की टक्कर से हवा में 10 फुट ऊपर उछली बाइक, नीचे गिरते ही लगी आग, युवक की गयी जान
गोपालगंज -सीवान मुख्य मार्ग पर एक्सयूवी व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
गोपालगंज: मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप मोड़ के समीप गोपालगंज -सीवान मुख्य मार्ग पर एक्सयूवी व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक की पहचान सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसी हाता गांव के स्व दूधनाथ साह के पुत्र राज कुमार चौहान के रूप में की गयी है. वहीं घायल सोनू कुमार इसी थाना क्षेत्र के बंगरा बुजुर्ग गांव के किशोर कुमार का पुत्र है. दोनों सीवान से शादी का कार्ड बांटकर बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान हादसे के शिकार हो गये.
आमने- सामने हुई टक्कर
मौके पर पहुंचे मीरगंज थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुट गये. बताया जाता है कि मीरगंज थाना के छाप मोड़ के समीप गोपालगंज -सीवान नेशनल हाइवे-531 पर सीवान से आ रही एक बाइक व गोपालगंज की तरफ आ रही एक्सयूवी गाड़ी की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक करीब दस फुट तक आसमान में उछल गयी और नीचे गिरते ही आग लग गयी. वहीं बाइक सवार दोनों युवक में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठा युवक घायल हो गया. हादसे के बाद छाप मोड़ पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Also Read: मुजफ्फरपुर: मौर्य एक्सप्रेस से गायब हुई छात्रा, घरवालों को है शादी की नीयत से अपहरण की आशंका
बहन की शादी का कार्ड बांटने गया था युवक
राजकुमार चौहान अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने सीवान गया था. कार्ड बांटने के बाद वह अपने दोस्त सोनू के साथ घर लौट रहा था. इस बीच हादसे का शिकार हो गया. भाई की मौत की सूचना पर बहन सहित परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था. आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे, लेकिन आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.