14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar in railway budget: बख्तियारपुर से तिलैया तक रेलवे बनाएगा एनर्जी कॉरिडोर, बजट में बिहार को कई सौगात

Bihar in railway budget: केंद्र सरकार की आम बजट में उत्तर बिहार की रेल परियोजनाओं के लिए भी बड़ी धनराशि का प्रावधान किया गया है, लेकिन, इसका विवरण अभी जारी नहीं हुआ है.

Bihar in railway budget: पटना. बख्तियारपुर से तिलैया के बीच 2400 करोड़ की लागत से दोहरीकरण का काम होगा. इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपी जा चुकी है. इसे एनर्जी कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की योजना है. बजटीय प्रावधान की चर्चा करते हुए दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार में शत प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है. केंद्र सरकार की आम बजट में उत्तर बिहार की रेल परियोजनाओं के लिए भी बड़ी धनराशि का प्रावधान किया गया है, लेकिन, इसका विवरण अभी जारी नहीं हुआ है. पूमरे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि रेलवे अपने नेटवर्क के ढांचे और सिग्नल-टेलीकम्युनिकेशन को तेजी से मजबूत कर रहा है. पूमरे में नयी लाइनों को बिछाने का काम तेजी से चल रहा है. जीएम ने बताया कि रेल के विकास में फंड की कमी नहीं होगी.

औसत से 9 गुना अधिक मिला बिहार को पैसा

पत्रकारों से बात करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार में अभी 79356 करोड़ की 55 रेल परियोजनाएं चल रही हैं. राज्य के 92 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए भी राशि का आवंटन हुआ है. वैष्णव ने बताया कि बिहार की रेल परियोजनाओं के लिए आम बजट 2024-25 में 10,033 करोड़ रुपये दिए गए हैं. पूर्व की सरकार (औसतन 1132 करोड़) की तूलना में ये नौ गुना अधिक राशि है. उन्होंने कहा कि बिहार में रेल सरंचना, संरक्षा और यात्री सुविधाओं के विकास के लिए आम बजट में 10 हजार 33 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके तहत डीडीयू से झाझा के बीच 16 हजार करोड़ की लागत से तीसरी और चौथी लाइन बनेगी. यह बिहार के इतिहास में रेलवे की सबसे बड़ी परियोजना होगी.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

रेलवे नेटवर्क के ढांचे को मजबूत करने में जुटा रेलवे

इस परियोजना को लेकर दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने कहा कि डीडीयू से झाझा तीसरी और चौथी लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे पूरा हो गया है. जल्द ही जमीनी स्तर पर काम शुरू होगा. भभुआ से दिलदारनगर के बीच 800 करोड़ की लागत से नई लाइन बनेगी. 35 किमी लंबाई वाले इस परियोजना का भी फाइनल लोकेशन सर्वे पूरा हो गया है. इसमें दो आरओआर यानी रेल लाइन के ऊपर ब्रिज बनेगा, जिसपर ट्रेनें चलेंगी. इसके अलावा अगले महीने से नेउरा-दनियावां रेललाइन के दनियावां से जटडुमरी तक ट्रैक पर ट्रेन दौड़ने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें